scriptकेरल हाईकोर्ट: ‘शर्म आ रही है… वृद्ध मां को सिर्फ 2000 रुपए देने से बचने के लिए अदालत में लड़ रहा है बेटा’ | Kerala High Court Remarks over son fighting in court to avoid paying maintenance to old mother | Patrika News
राष्ट्रीय

केरल हाईकोर्ट: ‘शर्म आ रही है… वृद्ध मां को सिर्फ 2000 रुपए देने से बचने के लिए अदालत में लड़ रहा है बेटा’

केरल हाईकोर्ट ने कहा कि मां को भरण-पोषण देने से इनकार नहीं किया जा सकता, सिर्फ इसलिए कि अन्य बच्चे भी हैं। कोर्ट ने एक बेटे को अपनी 100 वर्षीय मां को 2,000 रुपये मासिक भरण-पोषण देने का निर्देश दिया। कोर्ट ने कहा कि यह समाज के लिए शर्मनाक है।

तिरुवनन्तपुरमAug 02, 2025 / 08:54 am

Mukul Kumar

प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। फोटो- IANS

केरल हाईकोर्ट ने एक मामले के फैसले में कहा कि किसी मां को उसकी कोई भी संतान इस बात को आधार बनाकर भरण-पोषण देने से इनकार नहीं कर सकती कि उनके और भी बच्चे हैं।
जस्टिस कुन्हीकृष्णन ने कहा, मुझे यह कहते शर्म आ रही है कि मैं इस समाज का सदस्य हूं, जहां एक बेटा 100 साल मां को सिर्फ 2,000 रुपए मासिक भरण-पोषण देने से बचने के लिए अदालती लड़ाई लड़ रहा है।
कोर्ट ने बेटे की याचिका खारिज करते हुए खरी-खरी सुनाई। जस्टिस कुन्हीकृष्णन ने कहा, याचिका दायर करते समय याचिकाकर्ता की मां 92 साल की थीं। अब वह 100 साल की हो चुकी हैं।

बेटे से भरण-पोषण की उम्मीद कर रही हैं। कोर्ट ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की कि वृद्ध मां को बेटे से भरण-पोषण पाने के लिए गवाही देनी पड़ी और जिरह से गुजरना पड़ा।

नहीं मानी दलील

कोर्ट ने याचिकाकर्ता बेटे की इस दलील को मानने से इनकार कर दिया कि मां अन्य बेटे के साथ रह रही हैं। उसके कुछ बच्चे हैं, जो भरण-पोषण में सक्षम हैं। कोर्ट ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की कि बेटे ने फैमिली कोर्ट के 2022 के आदेश को नहीं माना।

किस तरह का कलयुग

इसी तरह के मामले में फरवरी में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने एक बेटे द्वारा 77 साल की मां को भरण-पोषण के आदेश के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था।
कोर्ट ने कहा था, हमारे समाज में किस तरह का कलयुग व्याप्त है, जहां बेटा वृद्ध मां को भत्ता देने से बचने के लिए कोर्ट आ गया।

Hindi News / National News / केरल हाईकोर्ट: ‘शर्म आ रही है… वृद्ध मां को सिर्फ 2000 रुपए देने से बचने के लिए अदालत में लड़ रहा है बेटा’

ट्रेंडिंग वीडियो