scriptUP Weather News: 31 जुलाई को यूपी में होगा मॉनसून का तांडव, इन 30 जिलों में होगी तेज बारिश | UP Weather News Monsoon will wreak havoc in Uttar Pradesh on July 31 | Patrika News
मुरादाबाद

UP Weather News: 31 जुलाई को यूपी में होगा मॉनसून का तांडव, इन 30 जिलों में होगी तेज बारिश

UP Weather News: 31 जुलाई को उत्तर प्रदेश में मॉनसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है।

मुरादाबादJul 31, 2025 / 08:00 am

Mohd Danish

UP Weather News Monsoon will wreak havoc in Uttar Pradesh on July 31

UP Weather News: 31 जुलाई को यूपी में होगा मॉनसून का तांडव | Image Source – Social Media

UP Weather News 31 July: उत्तर प्रदेश में मॉनसून एक बार फिर से जोर पकड़ चुका है। 31 जुलाई 2025 को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के मध्य, दक्षिण और पश्चिमी क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। इसी के साथ ही प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

इन जिलों में हो सकती है मूसलाधार बारिश

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 31 जुलाई को मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा, बिजनौर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर तथा आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कई जगहों पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर तेज बारिश की स्थिति बन सकती है।

वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट जारी

कुछ जिलों में तेज मेघगर्जन और वज्रपात की भी आशंका जताई गई है। प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर (भदोही), जौनपुर, गाजीपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा और मैनपुरी जैसे इलाकों में बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है।

किसानों और पशुपालकों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह

मौसम विभाग ने खुले क्षेत्र में काम कर रहे किसानों, मजदूरों और पशुपालकों को विशेष सतर्कता बरतने की चेतावनी दी है। इन इलाकों में वज्रपात की स्थिति बन सकती है जिससे जानमाल का नुकसान हो सकता है। ग्रामीण इलाकों में लोगों को खुले मैदान, पेड़ों के नीचे और ऊंचे स्थानों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

इन जगहों पर हुई रिकॉर्ड बारिश

मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार: कानपुर ग्रामीण में 17 मिमी, फुरसतगंज में 16.6 मिमी, उरई में 15 मिमी, हमीरपुर में 13 मिमी, कानपुर शहर में 5.7 मिमी, वाराणसी बीएचयू में 5.4 मिमी, सुल्तानपुर में 13.6 मिमी, अयोध्या में 11 मिमी, बस्ती में 11 मिमी, लखनऊ में 9.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

झमाझम बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि 31 जुलाई और 1 अगस्त को प्रदेश के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। इन दो दिनों में बारिश का दौर है, इस बीच लोगों से अपील की गई है कि वे मौसम विभाग और प्रशासन की ओर से जारी अलर्ट को गंभीरता से लें और बिना जरूरी काम के घरों से बाहर न निकलें।

Hindi News / Moradabad / UP Weather News: 31 जुलाई को यूपी में होगा मॉनसून का तांडव, इन 30 जिलों में होगी तेज बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो