scriptयूपी में ड्रोन की दहशत! मानसिक रूप से कमजोर महिला समेत तीन को पीटा, रामपुर और मुरादाबाद में भी दो घटनाएं | Drone terror in UP Two incidents also took place in Rampur Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

यूपी में ड्रोन की दहशत! मानसिक रूप से कमजोर महिला समेत तीन को पीटा, रामपुर और मुरादाबाद में भी दो घटनाएं

UP News: मुरादाबाद मंडल में ड्रोन और चोरी की अफवाहों ने दहशत फैला दी है। बीते कुछ दिनों में मानसिक रूप से कमजोर महिला समेत कई निर्दोष लोगों को चोर समझकर भीड़ ने पीटा है।

मुरादाबादJul 31, 2025 / 07:43 am

Mohd Danish

Drone terror in UP Two incidents also took place in Rampur Moradabad

यूपी में ड्रोन की दहशत! Image Source – Social Media

Drone terror in UP: यूपी के मुरादाबाद मंडल में बीते कुछ दिनों से उड़ते ड्रोन और चोरी की अफवाहों ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। अफवाहों के चलते अब तक मानसिक रूप से कमजोर महिला सहित कई निर्दोष लोग भीड़ की हिंसा का शिकार हो चुके हैं। पुलिस बार-बार इसे बेबुनियाद बता रही है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में लोग अभी भी पहरा दे रहे हैं।

संबंधित खबरें

मानसिक रूप से कमजोर महिला को पीटा

सोमवार रात मुरादाबाद मंडल के ठाकुरद्वारा इलाके में एक मानसिक रूप से कमजोर महिला को लोगों ने चोर समझ लिया और बेरहमी से पीट दिया। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को थाने ले गई। पूछताछ में पता चला कि महिला रामपुर जिले के स्वार थानाक्षेत्र के रसूलपुर गांव की रहने वाली है और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। पुलिस ने मंगलवार सुबह परिजनों को बुलाकर महिला को सुपुर्द कर दिया।
इसी रात मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र के अगवानपुर मोहल्ले में एक युवक इकरार अपने तीन साथियों के साथ आम के बाग में बैठा था। बताया गया कि वह टॉर्च से रोशनी कर रहा था, जिससे मोहल्ले के लोगों को शक हुआ। शक के आधार पर भीड़ ने उसकी पिटाई कर दी।
रामपुर जिले के मिलक में एक और घटना हुई, जहां पाकबड़ा के टेंपो चालक आसिफ को भीड़ ने पीट दिया। आसिफ अपने पिता के साथ व्यापारी को चाय की पत्ती की डिलीवरी देने आया था और कमर में दर्द के चलते एक तख्त पर लेटा हुआ था। तभी कुछ लोग आए और बिना कुछ पूछे पीटने लगे।

पुलिस का एक्शन मोड

रामपुर के मिलक मामले में कोतवाल धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि घायल टेंपो चालक को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पिटाई करने वालों की पहचान कर रही है। उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ड्रोन की सच्चाई: पुलिस ने बताई अफवाह

ड्रोन की खबरों को लेकर पुलिस की जांच में अब तक ऐसा कोई पुख्ता प्रमाण सामने नहीं आया है कि मंडल में असली ड्रोन उड़ते देखे गए हों। DIG मुनिराज जी ने बताया कि अभी तक जो भी चीजें मिली हैं वे सिर्फ खिलौने हैं, जिनमें कोई कैमरा या संदिग्ध चीज नहीं मिली। पुलिस ने साफ कहा है कि किसी ने ड्रोन को अपनी आंखों से उड़ते नहीं देखा है। केवल सुनी-सुनाई बातों पर लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

15 दिन में 20 से ज्यादा घटनाएं

पिछले 15 दिनों में मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा और संभल में चोर और ड्रोन की अफवाह के चलते भीड़ द्वारा मारपीट की 20 से अधिक घटनाएं सामने आई हैं। मूंढापांडे (मुरादाबाद): पिकअप चालक की पिटाई, नागफनी: बिजली विभाग के कर्मचारी और उसके भाई को भीड़ ने पीटा, पाकबड़ा, कुंदरकी, सिविल लाइंस (काजीपुरा): युवकों को चोर समझकर पीटा, रामपुर के अहमदनगर खेड़ा, पटवाई, सैदनगर, धनौरा, कोठाजागीर, टांडा में भी घटनाएं।
अमरोहा के डिडौली, बछरायूं, हसनपुर में भीड़ ने युवकों को पीटा। संभल के हजरत नगर के पोटा और कोतवाली क्षेत्र में दो-दो युवकों की पिटाई। इन सभी मामलों में निर्दोष लोग घायल हुए हैं, कई की हालत गंभीर है।

अफवाहों से बचें, कानून को हाथ में न लें

DIG मुनिराज जी ने साफ कहा है कि जो भी लोग अफवाह फैला रहे हैं या कानून को अपने हाथ में लेकर मारपीट कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वे सुनी-सुनाई बातों पर यकीन न करें।

Hindi News / Moradabad / यूपी में ड्रोन की दहशत! मानसिक रूप से कमजोर महिला समेत तीन को पीटा, रामपुर और मुरादाबाद में भी दो घटनाएं

ट्रेंडिंग वीडियो