scriptUP Rains: अगले 48 घंटे में पूर्वी यूपी के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी IMD latest update | Patrika News
गाज़ियाबाद

UP Rains: अगले 48 घंटे में पूर्वी यूपी के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी IMD latest update

UP Rains: मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में पूर्वी यूपी के जिलों में बहुत भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर सिस्टम एक्टिव होने के बाद मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। आईएमडी ने 25, 26, 27 जुलाई को इन जिलों में बहुत भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है।

गाज़ियाबादJul 23, 2025 / 07:55 pm

Mahendra Tiwari

UP Rains

बारिश और बिजली गिरने की सांकेतिक फोटो जेनरेट AI

UP Monsoon: यूपी के कुछ हिस्सों में बुधवार की सुबह से हो रही झमाझम बारिश में भीषण गर्मी से राहत दिलाई है। मौसम विभाग ने गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, अलीगढ़, बुलंदशहर और मथुरा जैसे जिलों में तेज बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। लेकिन पूर्वी यूपी के जिलों में कुछ स्थानों पर बुधवार को हुई बूंदाबांदी ने उमस बढ़ा दी है। कई जिलों में तेज धूप निकलने से लोग गर्मी से व्याकुल रहे। लेकिन मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में पूर्वी यूपी के अधिकांश जिलों में बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
UP Monsoon: बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के बाद अगले 48 घंटे में एक बार फिर मानसून के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है। बुधवार को पश्चिमी यूपी के कई जिलों में मूसलाधार बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। लेकिन पूर्वी यूपी के अधिकांश जिलों में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी को छोड़ दिया जाए। तो बीते तीन-चार दिनों से अच्छी बारिश नहीं हुई। गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित आसपास के जिलों में बीते दो-तीन दिनों से तेज धूप निकलने के कारण उमस बढ़ गई है। सावन महीने में जून जैसी धूप निकलने से लोग गर्मी से व्याकुल हैं। इसी बीच मौसम विभाग से राहत भरी खबर आई है। आईएमडी ने एक बार फिर मानसून के सक्रिय होने के संकेत दिए हैं। मौसम विभाग ने बुधवार की शाम ताजा अपडेट जारी कर पूर्वी यूपी के जिलों में 25 26 और 27 जुलाई को मूसलाधार बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है।

25 जुलाई से मानसून के एक बार फिर रफ्तार पकड़ने की उम्मीद

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 25 जुलाई से एक बार फिर मानसून सक्रिय होने का पूर्वानुमान है। बंगाल की खाड़ी में एक और निम्न दबाव क्षेत्र बनने के कारण मॉनसून उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में फिर से गति पकड़ सकता है। यह संकेत देता है कि भले ही तत्काल भारी बारिश का दौर न हो, लेकिन आने वाले दिनों में राज्य में मॉनसूनी गतिविधियां बढ़ने की पूरी संभावना है।
up rains

इन जिलों में 25, 26, 27, बहुत भारी बारिश की संभावना

गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन,
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, , मुरादाबाद, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं एवं आसपास के इलाकों में।

Hindi News / Ghaziabad / UP Rains: अगले 48 घंटे में पूर्वी यूपी के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी IMD latest update

ट्रेंडिंग वीडियो