scriptभारत मालदीव को 4,850 करोड़ रुपये का लोन देगा,क्या मोदी-मुइज़्जू की मुलाकात से दोनों देशों के रिश्तों में आया नया मोड़ ? | india-maldives-sign-agreements-high-level-talks-modi-visit-male-2025 | Patrika News
विदेश

भारत मालदीव को 4,850 करोड़ रुपये का लोन देगा,क्या मोदी-मुइज़्जू की मुलाकात से दोनों देशों के रिश्तों में आया नया मोड़ ?

India and Maldives Sign Key Agreements: प्रधानमंत्री मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। यह प्रधानमंत्री की मालदीव की तीसरी यात्रा है ।

भारतJul 25, 2025 / 07:52 pm

M I Zahir

India and Maldives Sign Key Agreements

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते हुए। फोटो: ANI

India and Maldives Sign Key Agreements: भारत ने मालदीव को करीब 4,850 करोड़ रुपये की ऋण सहायता (Line of Credit) देने का फैसला किया है ताकि विकास परियोजनाओं को गति दी जा सके। इसके साथ ही, ₹3,000 करोड़ और 3,340 करोड़ रुपये की मुद्रा विनिमय व्यवस्था (Currency Swap) पर सहमति बनी है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi) और मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज़्ज़ू (Mohammed Muizzu) के बीच आज माले में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद भारत और मालदीव ने कई समझौतों पर हस्ताक्षर (India and Maldives Sign Key Agreements) किए। ये समझौते भारत और मालदीव के रिश्तों को आर्थिक, सुरक्षा, और सामाजिक विकास के क्षेत्रों में एक नई दिशा देने वाले हैं।

व्यापार समझौता (FTA) की शुरुआत

दोनों देशों ने मुक्त व्यापार समझौते (Free Trade Agreement) को लेकर बातचीत शुरू करने पर सहमति जताई है, जिससे व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।

RuPay कार्ड की शुरुआत

भारत ने मालदीव में RuPay कार्ड सेवा लॉन्च की है, जिससे भारतीय पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए डिजिटल भुगतान और भी आसान हो जाएगा।

इन्फ्रास्ट्रक्चर और सामाजिक विकास

भारत की सहायता से बने 700 सामाजिक आवासों की चाबियाँ मालदीव को सौंपी गईं। साथ ही
हनीमाधू (Hanimaadhoo) एयरपोर्ट के रनवे का वर्चुअल उद्घाटन भी किया गया।

रक्षा सहयोग अहम समझौता

भारतीय नौसेना, मालदीव के तटरक्षक जहाज CGS हुरावे की मरम्मत बिना किसी शुल्क के करेगी। भारतीय नौसेना मालदीव के (Coast Guard) तटरक्षक जहाज (CGS Huravee) का निशुल्क मरम्मत (refit) करेगी। समुद्री सुरक्षा के लिए समुद्र की जानकारी (Hydrography) और श्वेत पोत (White Shipping) डेटा शेयरिंग पर सहमति बनी।

संस्थागत और प्रशिक्षण समझौते

भारत और मालदीव के बीच पुलिस और कानून प्रवर्तन प्रशिक्षण को लेकर MoU साइन हुआ।

भ्रष्टाचार रोधी सहयोग के लिए CBI और मालदीव की एंटी करप्शन एजेंसी के बीच समझौता हुआ।
न्यायिक प्रशिक्षण और युवा व खेल सहयोग से जुड़े समझौतों को नवीनीकृत किया गया।

बहरहाल भारत और मालदीव ने कई अहम क्षेत्रों में आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए। ये पहल दोनों देशों के रिश्तों को और गहरा करेगी, खासकर आर्थिक, रक्षा और सामाजिक विकास के क्षेत्रों में रिश्ते मजबूत होंगे।

दोनों नेताओं ने बधाई दी

दोनों नेताओं में वार्ता के बाद अपने प्रेस वक्तव्य में, प्रधानमंत्री मोदी ने मालदीव की ऐतिहासिक 60वीं स्वतंत्रता वर्षगांठ पर राष्ट्रपति और मालदीव की जनता को बधाई दी। इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माले के रिपब्लिक स्क्वायर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज़्ज़ू भी मोदी के साथ थे।

मोदी को 21 तोपों की सलामी

इस मौके मोदी को 21 तोपों की सलामी भी दी गई। स्वागत समारोह में मालदीव के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानमंत्री ने मालदीव के कुछ प्रतिनिधियों से मुलाकात की, जबकि मुइज़्ज़ू ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अन्य भारतीय अधिकारियों से मुलाकात की। बाद में प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति भवन में आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर किए।

यह मोदी की तीसरी मालदीव यात्रा

प्रधानमंत्री अपनी दो देशों की यात्रा के दूसरे चरण में मालदीव की राजधानी माले पहुँचे। यह प्रधानमंत्री की मालदीव की तीसरी यात्रा है और डॉ. मोहम्मद मुइज़्ज़ू के राष्ट्रपतित्व काल में किसी राष्ट्राध्यक्ष की पहली मालदीव यात्रा है। एक विशेष सम्मान के रूप में, मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। प्रधानमंत्री राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू के इस सम्मान से अत्यंत प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि भारत-मालदीव मैत्री आने वाले समय में प्रगति की नई ऊँचाइयों को छुएगी।

गर्मजोशी से और जीवंत सांस्कृतिक स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का माले के वेलाना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उत्साही मालदीवी नागरिकों ने गर्मजोशी से और जीवंत सांस्कृतिक स्वागत किया। इस जीवंत स्वागत ने दोनों देशों के बीच मज़बूत और बढ़ते संबंधों को रेखांकित किया। प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय भी मौजूद थे। भारतीय बच्चों के छऊ नृत्य प्रदर्शन की सभी ने सराहना की।

Hindi News / World / भारत मालदीव को 4,850 करोड़ रुपये का लोन देगा,क्या मोदी-मुइज़्जू की मुलाकात से दोनों देशों के रिश्तों में आया नया मोड़ ?

ट्रेंडिंग वीडियो