विवादित वीडियो से भड़का बवाल, कई संगठनों ने जताया विरोध
मामला मुरादाबाद जिले के पाकबड़ा थाना क्षेत्र स्थित हाशमपुर चौराहे का है, जहां रहने वाले आमिर ने ‘आमिर टीआरटी’ नाम से यूट्यूब चैनल चला रखा है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर उसने एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह साधु-संतों जैसी वेशभूषा में नजर आ रहा है। वीडियो में आमिर ने देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक और अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिससे हिन्दू संगठनों में आक्रोश फैल गया।
सोशल मीडिया से शुरू हुआ विरोध, भाजपा कार्यकर्ता ने की शिकायत
इस मामले को भाजपा कार्यकर्ता अमन ठाकुर ने सबसे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर उजागर किया। इसके बाद बजरंग दल और करणी सेना के कार्यकर्ता जैसे दीपक कश्यप, राजीव ठाकुर, राहुल कुमार और सचिन ने पाकबड़ा थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
दर्ज हुआ मुकदमा, कोर्ट से मिली जमानत
करणपुर निवासी दीपक कश्यप की तहरीर पर पाकबड़ा पुलिस ने आमिर के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने, आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित करने और सार्वजनिक शांति भंग करने की कोशिश जैसी धाराओं में केस दर्ज किया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी आमिर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे अंतरिम जमानत मिल गई है।
धार्मिक संगठनों की मांग – हो सख्त कार्रवाई
करणी सेना और बजरंग दल ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए जो सोशल मीडिया के ज़रिए धार्मिक भावनाओं को आहत कर समाज में वैमनस्य फैलाते हैं। संगठनों का कहना है कि यदि पुलिस ने इस मामले में कठोर कदम नहीं उठाए, तो वे सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।
पुलिस की अपील – सोशल मीडिया पर न फैलाएं अफवाह
पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर वीडियो से जुड़ी अफवाहें न फैलाएं और शांति बनाए रखें। मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और दोषियों को कानून के अनुसार सज़ा दी जाएगी।