
जोगीनवादा का वह इलाका जो कभी कांवड़ यात्रा को लेकर तनाव का केंद्र बना था, इस बार गंगा-जल भरने निकले कांवड़ियों पर फूल बरसाकर सौहार्द की मिसाल बन गया। रविवार को मोहल्ला गोसाईं गौटिया से रवाना हुए कांवड़ जत्थे का नजारा ऐसा था, जिसने नफरत की दीवारों को गिरा दिया और भाईचारे की मिसाल पेश की।
बरेली•Jul 27, 2025 / 02:35 pm•
Avanish Pandey
कांवड़ियों पर फूल बरसाते मुस्लिम लोग (फोटो सोर्स: पत्रिका)
Hindi News / Bareilly / अतिसंवेदनशील बरेली का जोगीनवादा: कड़े पहरे में कांवड़ियों पर बरसे फूल, मुसलमानों ने किया स्वागत, लगाए भारत माता के नारे