scriptकांवड़ यात्रा से पहले वनखंडीनाथ मंदिर पहुंचे एडीजी-एसएसपी, पैदल चलकर देखा सुरक्षा इंतजाम, लोगों से कहा– अफवाहों पर न दें ध्यान | ADG-SSP reached Vankhandinath temple before Kanwar Yatra, saw the security arrangements on foot, told people – do not pay attention to rumours | Patrika News
बरेली

कांवड़ यात्रा से पहले वनखंडीनाथ मंदिर पहुंचे एडीजी-एसएसपी, पैदल चलकर देखा सुरक्षा इंतजाम, लोगों से कहा– अफवाहों पर न दें ध्यान

श्रावण मास और कांवड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। शनिवार देर शाम एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा और एसएसपी अनुराग आर्य ने बारादरी क्षेत्र स्थित वनखंडीनाथ मंदिर का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कांवड़ यात्रा मार्ग पर पैदल मार्च भी किया और मौके पर मौजूद पुलिस अफसरों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

बरेलीJul 27, 2025 / 11:14 am

Avanish Pandey

बरेली। श्रावण मास और कांवड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। शनिवार देर शाम एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा और एसएसपी अनुराग आर्य ने बारादरी क्षेत्र स्थित वनखंडीनाथ मंदिर का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कांवड़ यात्रा मार्ग पर पैदल मार्च भी किया और मौके पर मौजूद पुलिस अफसरों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
वनखंडीनाथ मंदिर से शुरू हुआ यह पैदल भ्रमण चक चुंगी तक पहुंचा। इस दौरान गौसाई गौटिया तिराहा, अल्वी चौराहा, शाहनूरी, हरीशाह की मजार, कब्रिस्तान तिराहा और मौर्य गली जैसे संवेदनशील इलाकों से अधिकारी पैदल गुजरे। पूरे रूट की निगरानी ड्रोन कैमरों से की गई।
पुलिस अधिकारियों ने रास्ते में दोनों समुदायों के लोगों से बातचीत कर भाईचारे की मिसाल कायम रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा और आने वाले त्योहार शांतिपूर्वक निकलें, इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है। साथ ही लोगों से अफवाहों से बचने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की बात कही गई।

एडीजी ने दिए ये निर्देश

-कांवड़ मार्ग पर पूरी रोशनी होनी चाहिए, जहां जरूरत हो वहां फौरन लाइट लगाई जाए।
-हर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त और चालू रहें, उनकी लगातार मॉनिटरिंग हो।
-सभी धर्मों के जिम्मेदार लोगों को वॉलंटियर बनाकर सामाजिक सौहार्द बढ़ाया जाए।
इस मौके पर एसपी सिटी, नगर मजिस्ट्रेट, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम, सीओ सिटी सेकंड व थर्ड, बारादरी इंस्पेक्टर समेत तमाम पुलिस अधिकारी और समाजसेवी मौजूद रहे।

Hindi News / Bareilly / कांवड़ यात्रा से पहले वनखंडीनाथ मंदिर पहुंचे एडीजी-एसएसपी, पैदल चलकर देखा सुरक्षा इंतजाम, लोगों से कहा– अफवाहों पर न दें ध्यान

ट्रेंडिंग वीडियो