भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के ज़रिए पाकिस्तान (Pakistan) में हड़कंप मच गया है। पहलगाम आतंकी हमला (Pahalgam Terrorist Attack), जिसमें 26 लोगों की मौत और 20 लोग घायल हो गए थे, का बदला अब भारत ने ले लिया है। आधी रात को पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक्स करते हुए भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। इससे पाकिस्तान के कुछ प्रांतों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। सभी उड़ानों को फिलहाल के लिए रद्द कर दिया गया है। पाकिस्तानी जनता दहशत में है।
भारत के इस ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में जिन 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए, उनमें से एक जगह मुजफ्फराबाद भी थी। भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक के बाद यहाँ लोग दहशत में दिखाई दिए। भारतीय एयरस्ट्राइक की वजह से ही लोगों की नींद खुली।
डर को छिपाते दिखे लोग
मुजफ्फराबाद में भारतीय एयरस्ट्राइक के बाद धमाके से भले ही लोगों में दहशत का माहौल था, लेकिन वो अपना डर छिपाते दिखे। लोग सड़कों पर नारेबाजी करते दिखाई दिए। एक शख्स ने कहा कि लोग अपने डर को खुद पर हावी नहीं होने देंगे। शख्स ने यह भी कहा कि भारत की बमबारी के बावजूद लोगों के हौसले बुलंद हैं और वो खुश हैं। इतना ही नहीं, शख्स ने यह भी कहा कि अगर भारत गोलाबारी या एयरस्ट्राइक करके पाकिस्तानी जनता को डराने की कोशिश करेगा, तो इसमें उसे नाकामी मिलेगी।
बिजली गुल
भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान के प्रभावित क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। मुजफ्फराबाद में भी भारतीय एयरस्ट्राइक के बाद बिजली गुल हो गई, जिसकी निराशा वहाँ के लोगों के चेहरों पर साफ तौर से देखी जा सकती है।
पीएम मोदी की निगरानी में दिया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम
भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की निगरानी में अंजाम दिया। एयरस्ट्राइक्स में कई आतंकियों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।
सरेंडर करने के लिए तैयार पाकिस्तान!
भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अब पाकिस्तान सरेंडर करने के लिए तैयार हो गया है। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Khawaja Asif) ने एक इंटरव्यू में कहा, “हम सिर्फ अपनी रक्षा करना चाहते हैं। पाकिस्तान कभी भी युद्ध नहीं चाहता और हमने पहले ही साफ कर दिया था कि हम भारत के खिलाफ कोई जंग नहीं छेड़ेंगे। भारत से किसी भी तरह की जंग पाकिस्तान के लिए सही नहीं है और भारत के लिए भी युद्ध सही विकल्प नहीं है। हम भारत के खिलाफ कोई भी कदम नहीं उठाएंगे, लेकिन भारत को भी अपनी कार्रवाई रोकनी होगी।”
Khawaja Asif, Pakistani defense minister says, Pakistan has to defend itself but if India stops … Pakistan also stops.
“If India is ready to back down, we are ready to wrap things up”