तीन प्रमुख एयरपोर्ट्स पर रद्द की उड़ानें
भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया है। बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी (PAA) ने कराची (Karachi), लाहौर (Lahore) और सियालकोट (Sialkot) के एयरपोर्ट्स पर उड़ानों को अस्थायी रूप से रद्द करने का फैसला लिया है। फिलहाल लाहौर और सियालकोट के एयरपोर्ट्स पर गुरुवार दोपहर लोकल समयानुसार 12 बजे तक सभी उड़ानों को रद्द किया है, लेकिन इसे बढ़ाया भी जा सकता है।
सभी उड़ानें होंगी प्रभावित
पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी के कराची, लाहौर और सियालकोट के एयरपोर्ट्स पर उड़ानों को अस्थायी रूप से रद्द करने के फैसले से डोमेस्टिक और इंटरनेशनल, दोनों तरह की उड़ानें प्रभावित होंगी। यात्रियों को अपनी उड़ान के समय और संभावित देरी के बारे में अपडेट प्राप्त करने के लिए संबंधित एयरलाइन्स से संपर्क करने के लिए कहा गया है।