scriptOperation Sindoor के बाद पाकिस्तान की हुई किरकिरी, रक्षा मंत्री ने दिया ऐसा बयान कि उड़ गया मज़ाक | Operation Sindoor: Pakistan gets embarrassed as defense minister gives such statement that makes him laughing stock | Patrika News
विदेश

Operation Sindoor के बाद पाकिस्तान की हुई किरकिरी, रक्षा मंत्री ने दिया ऐसा बयान कि उड़ गया मज़ाक

Operation Sindoor Aftermath: भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अब पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिससे पाकिस्तान की किरकिरी हो गई है। क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं।

भारतMay 08, 2025 / 01:56 pm

Tanay Mishra

Khawaja Asif interview

Khawaja Asif interview

भारत (India) ने 7 मई को आधी रात बाद पाकिस्तान (Pakistan) में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) में 26 निर्दोष लोगों की मौत और 20 लोगों के घायल होने का बदला लेने के लिए भारतीय आर्मी और एयर फोर्स ने जॉइंट मिशन लॉन्च करते हुए पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। भारत के इस एक्शन की दुनियाभर में चर्चा हो रही है। वहीं पाकिस्तानी नेता बयानबाजी और गीदड़भभकी करने से पीछे नहीं हट रहे, लेकिन वास्तविक में पाकिस्तान में सरकार और सेना, दोनों ही पैनिक मोड में हैं। इसी बीच देश के रक्षा मंत्री ने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे पाकिस्तान की किरकिरी हो गई है।

संबंधित खबरें

क्या कहा पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने?

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Khawaja Asif), भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से लगातार इंटरव्यू और बयानबाजी कर रहे हैं। भारतीय एयरस्ट्राइक्स के बाद आसिफ ने विदेशी मीडिया को एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में आसिफ ने दावा किया कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना के 5 लड़ाकू विमानों को मार गिराया है। ऐसे में जब रिपोर्टर ने आसिफ से इसका सबूत मांगा, तो आसिफ ने कहा कि सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो हैं। आसिफ के जवाब पर रिपोर्टर भी हैरान रह गई और कहा कि आप रक्षा मंत्री है और आपका सबूत सोशल मीडिया है?

उड़ गया मज़ाक

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री आसिफ के इस बयान के बाद उनका जमकर मज़ाक उड़ रहा है। कोई कह रहा है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी सोशल मीडिया के भरोसे चल रही है, तो कोई आसिफ को 5वीं फेल बता रहा है। कोई कह रहा है कि पाकिस्तान किसी मज़ाक से कम नहीं है, तो कोई कह रहा है कि आसिफ एक जोकर हैं।

यह भी पढ़ें

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद घबराया पाकिस्तान! तीन प्रमुख एयरपोर्ट्स पर रद्द की उड़ानें



फैक्ट-चैक में खुल गई पाकिस्तान की पोल

आसिफ ही नहीं, सोशल मीडिया पर कई पाकिस्तानी यूज़र्स यह अफवाह फैला रहे हैं कि पाकिस्तान की सेना ने भारत की सेना के 5 लड़ाकू विमान मार गिराए। हालांकि फैक्ट-चेक (Fact-Check) में पाकिस्तान की पोल खुल गई है और यह खुलासा हो गया है कि यह सिर्फ एक झूठ है और इसमें किसी भी तरह की कोई सच्चाई नहीं है। भारतीय सेना का एक राफेल फाइटर जेट ज़रूर क्रैश हुआ है, जिसके पीछे पाकिस्तान का हाथ होने की संभावना है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें

“भारत ने पाकिस्तान के साथ किया जैसे को तैसा, अब उन्हें रुक जाना चाहिए” – डोनाल्ड ट्रंप

Hindi News / World / Operation Sindoor के बाद पाकिस्तान की हुई किरकिरी, रक्षा मंत्री ने दिया ऐसा बयान कि उड़ गया मज़ाक

ट्रेंडिंग वीडियो