क्या कहा पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने?
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Khawaja Asif), भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से लगातार इंटरव्यू और बयानबाजी कर रहे हैं। भारतीय एयरस्ट्राइक्स के बाद आसिफ ने विदेशी मीडिया को एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में आसिफ ने दावा किया कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना के 5 लड़ाकू विमानों को मार गिराया है। ऐसे में जब रिपोर्टर ने आसिफ से इसका सबूत मांगा, तो आसिफ ने कहा कि सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो हैं। आसिफ के जवाब पर रिपोर्टर भी हैरान रह गई और कहा कि आप रक्षा मंत्री है और आपका सबूत सोशल मीडिया है?
उड़ गया मज़ाक
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री आसिफ के इस बयान के बाद उनका जमकर मज़ाक उड़ रहा है। कोई कह रहा है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी सोशल मीडिया के भरोसे चल रही है, तो कोई आसिफ को 5वीं फेल बता रहा है। कोई कह रहा है कि पाकिस्तान किसी मज़ाक से कम नहीं है, तो कोई कह रहा है कि आसिफ एक जोकर हैं।
फैक्ट-चैक में खुल गई पाकिस्तान की पोल
आसिफ ही नहीं, सोशल मीडिया पर कई पाकिस्तानी यूज़र्स यह अफवाह फैला रहे हैं कि पाकिस्तान की सेना ने भारत की सेना के 5 लड़ाकू विमान मार गिराए। हालांकि फैक्ट-चेक (Fact-Check) में पाकिस्तान की पोल खुल गई है और यह खुलासा हो गया है कि यह सिर्फ एक झूठ है और इसमें किसी भी तरह की कोई सच्चाई नहीं है। भारतीय सेना का एक राफेल फाइटर जेट ज़रूर क्रैश हुआ है, जिसके पीछे पाकिस्तान का हाथ होने की संभावना है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है।