scriptOperation Sindoor: भारत पाकिस्तान पर बरसा रहा था गोला, बिहार में जन्मी बच्ची, घरवालों ने नाम रखा सिंदूरी | india airstrike-against-pakistan -operation-sindoor bihar-katihar-newborn-baby-girl named sinduri | Patrika News
राष्ट्रीय

Operation Sindoor: भारत पाकिस्तान पर बरसा रहा था गोला, बिहार में जन्मी बच्ची, घरवालों ने नाम रखा सिंदूरी

India Pakistan Conflict: भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक के दौरान बिहार के कटिहार में एक नवजात बच्ची ने जन्म लिया, जिसका नाम उसके परिवार ने देशभक्ति की भावना से प्रेरित होकर ‘सिंदूरी’ रखा।

पटनाMay 08, 2025 / 03:04 pm

Devika Chatraj

Bihar Baby Named by Operation Sindoor: भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) की गूंज न केवल सीमाओं पर, बल्कि देश के कोने-कोने में सुनाई दे रही है। इस ऐतिहासिक ऑपरेशन के दिन बिहार के कटिहार में एक नवजात बच्ची ने जन्म लिया, जिसका नाम उसके परिवार ने देशभक्ति की भावना से प्रेरित होकर ‘सिंदूरी’ रखा। यह घटना न केवल एक नामकरण की कहानी है, बल्कि भारतीय सेना के शौर्य और देशप्रेम का प्रतीक बन गई है।

ऑपरेशन सिंदूर और बच्ची का जन्म

7 मई 2025 की रात भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब थी, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। इस ऑपरेशन ने पूरे देश में जोश और गर्व की लहर दौड़ा दी।

नाम रखा सिंदूरी

इसी दिन कटिहार के एक निजी नर्सिंग होम, कटिहार सेवा सदन, में संतोष मंडल और राखी कुमारी के घर एक बेटी ने जन्म लिया। परिवार ने इस खास मौके को अमर करने के लिए अपनी बच्ची का नाम ‘सिंदूरी’ रखा, जो ऑपरेशन सिंदूर से प्रेरित है। परिजनों का कहना है कि यह नाम उनके लिए गर्व का प्रतीक है, क्योंकि यह भारतीय सेना की वीरता और देश के सम्मान से जुड़ा है।

परिवार का सपना: बेटी बनेगी सैनिक

बच्ची के परिजन कुंदन कुमार और सिंपल देवी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर और उनकी बेटी का जन्म एक साथ उनके लिए दोहरी खुशी लेकर आया। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान पर यह शुरुआती विजय और उसी दिन हमारी बेटी का जन्म, दोनों ही हमारे लिए गौरव के पल हैं। हम चाहते हैं कि हमारी बेटी बड़ी होकर सेना में शामिल हो और देश की सेवा करे।” परिवार का यह संकल्प देशभक्ति की भावना को और मजबूत करता है।

स्थानीय लोगों में उत्साह

कटिहार सेवा सदन के मैनेजर पप्पू कुमार ने इस घटना को देशप्रेम का अनूठा उदाहरण बताया। उन्होंने कहा, “यह नामकरण केवल एक बच्ची का नाम नहीं, बल्कि हर भारतीय के दिल में बसी देशभक्ति का प्रतीक है।” कटिहार में यह खबर तेजी से फैली, और स्थानीय लोग इस परिवार के फैसले की सराहना कर रहे हैं।

Hindi News / National News / Operation Sindoor: भारत पाकिस्तान पर बरसा रहा था गोला, बिहार में जन्मी बच्ची, घरवालों ने नाम रखा सिंदूरी

ट्रेंडिंग वीडियो