BLA ने उड़ाई पाकिस्तानी सेना की गाड़ी, 12 जवानों की मौत, ऑपरेशन सिंदूर के बाद बलूच का हमला
Baloch Attacks on Pakistani Army: बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना पर अटैक किया है। इस हमले में पाक सेना के 12 जवानों की मौत की जानकारी सामने आई है।
Operation Sindoor: बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ एक और बड़े हमले को अंजाम दिया है। इस हमले में पाकिस्तानी सेना की एक गाड़ी को निशाना बनाया गया, जिसमें 12 सैनिकों की मौत हो गई। यह हमला भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के बाद हुआ, जिसने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था।
BLA के प्रवक्ता जियंद बलोच ने दावा किया कि यह हमला बलूचिस्तान के बोलन जिले के माच इलाके में शोरकंद क्षेत्र में किया गया। हमले में रिमोट कंट्रोल्ड IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) का इस्तेमाल किया गया, जिसने सेना की गाड़ी को पूरी तरह नष्ट कर दिया। मृत सैनिकों में स्पेशल ऑपरेशंस कमांडर तारिक इमरान और सूबेदार उमर फारूक जैसे वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे।
पाकिस्तानी सेना “किराए की फौज”
BLA ने अपने बयान में पाकिस्तानी सेना को “किराए की फौज” करार देते हुए कहा कि यह सेना विदेशी हितों की रक्षा करती है और बलूचिस्तान के संसाधनों का शोषण करती है। संगठन ने इस हमले को अपनी स्वतंत्रता की लड़ाई का हिस्सा बताया।
पहलगाम हमले का लिया बदला
यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब पाकिस्तान पहले ही भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से दबाव में है। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए, जिसमें 70 आतंकवादी मारे गए। इस ऑपरेशन को पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जवाब माना जा रहा है, जिसमें 28 लोग मारे गए थे।
पाकिस्तान के लिए संकट का समय
पाकिस्तान के लिए यह दोहरा संकट है, जहां एक तरफ भारत की सैन्य कार्रवाई और दूसरी तरफ बलूच विद्रोह ने उसे घेर रखा है। बलूचिस्तान में BLA के हमले लगातार बढ़ रहे हैं, और यह हमला इस क्षेत्र में बढ़ती अस्थिरता का संकेत है।