आज का भारत एक्शन लेता है
रवि किशन ने कहा कि भारतीय सेना ने जो पराक्रम दिखाया है, वह हर भारतवासी के लिए गौरव की बात है। ऑपरेशन सिंदूर ने साबित कर दिया कि भारत अब सिर्फ बात नहीं करता, सीधा एक्शन लेता है। मैं सेना के हर जवान को दिल से सलाम करता हूँ।प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका पर उन्होंने कहा कि ऐसे सटीक और साहसिक फैसले केवल एक दूरदर्शी और दृढ़ नेता ही ले सकता है।
पीएम मोदी को अगुवाई में जवाब भी घातक मिलते हैं
पीएम मोदी की अगुवाई में देश की सीमाएं न सिर्फ सुरक्षित हैं, बल्कि अब जवाब भी घातक मिलते हैं। यह नया भारत है, जो आतंक के हर चेहरे को पहचानता भी है और मिटाता भी है। रविकिशन ने कहा कि ये सिर्फ एक सैन्य ऑपरेशन नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की आत्मा से निकली हुंकार है। देश की जनता, सेना और सरकार आज तीनों एक सुर में हैं, एक संकल्प के साथ। गोरखपुर सहित पूरे पूर्वांचल में रवि किशन के इस बयान का असर साफ दिख रहा है। लोग सोशल मीडिया पर देशभक्ति से ओतप्रोत संदेशों और झंडों के साथ सेना को बधाई दे रहे हैं।