scriptदहशत में पाकिस्तान, लाहौर में लगातार तीन बार ब्लास्ट, इमरजेंसी सायरन से शहर में अफरा-तफरी | Three consecutive blasts occurred near the old airport in Lahore Pakistan after operation sindoor | Patrika News
विदेश

दहशत में पाकिस्तान, लाहौर में लगातार तीन बार ब्लास्ट, इमरजेंसी सायरन से शहर में अफरा-तफरी

Lahore Blast: पाकिस्तान के लाहौर में वाल्टन रोड और पुराने हवाई अड्डे के पास करीब 8 बजे से 9:30 बजे के बीच लगातार तीन धमाके हुए।

भारतMay 08, 2025 / 04:03 pm

Devika Chatraj

Lahore Blast after Operation Sindoor: पाकिस्तान के लाहौर (Lahore) शहर में गुरुवार सुबह एक के बाद एक तीन जोरदार धमाकों (Blast) ने पूरे इलाके को दहशत में डुबो दिया। ये धमाके वाल्टन रोड और पुराने हवाई अड्डे के पास हुए, जिसके बाद शहर में इमरजेंसी सायरन (Emergency Siren) की आवाज गूंजने लगी। धमाकों की तीव्रता इतनी थी कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए, और सड़कों पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 8 बजे से 9:30 बजे के बीच वाल्टन रोड पर लगातार तीन धमाके हुए। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि धमाकों की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। कुछ लोगों ने इसे मिसाइल हमले की आशंका तक जता दी, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। धमाकों के तुरंत बाद लाहौर हवाई अड्डा बंद कर दिया गया, और सड़कों पर सेना तैनात कर दी गई। पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचकर जांच और राहत कार्य में जुट गए हैं।

पाकिस्तान में बढ़ता तनाव

ये धमाके ऐसे समय में हुए हैं, जब हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। कई भारतीय और पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि लाहौर के धमाके स्थानीय आतंकी समूहों की हरकत हो सकते हैं, जो मौजूदा तनाव का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक किसी संगठन ने इन धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है।

देखें वीडियो

पाकिस्तानी पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और आम लोगों से घरों में रहने की अपील की है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सड़कों पर भीड़ और सायरन की आवाज साफ सुनाई दे रही है।

भारतीय ड्रोन हमले

लाहौर में हुए धमाकों को लेकर जानकारी अभी अस्पष्ट और विवादास्पद है। पाकिस्तानी पक्ष इन्हें भारतीय ड्रोन हमले बता रहा है, जबकि भारत ने कोई बयान नहीं दिया। कुछ स्थानीय दावे इन्हें गैर-सैन्य गतिविधियों से भी जोड़ रहे हैं। स्थिति की सटीक तस्वीर के लिए स्वतंत्र सत्यापन और आधिकारिक बयानों की आवश्यकता है।

अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कई कड़े कदम उठाए हैं, जिनमें सिंधु जल समझौता स्थगित करना, व्यापार रोकना और वीजा रद्द करना शामिल है। लाहौर धमाकों की खबर के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजरें भी इस क्षेत्र पर टिकी हैं। अमेरिका और अन्य देशों ने भारत-पाकिस्तान से शांति की अपील की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस बयान इन धमाकों पर नहीं आया है।

जांच में जुटी पाकिस्तान पुलिस

लाहौर में हुए इन धमाकों ने पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर ये आतंकी हमले हैं, तो ये देश के भीतर बढ़ती अस्थिरता का संकेत हो सकते हैं। दूसरी ओर, भारत के साथ तनाव के बीच ये घटना दोनों देशों के रिश्तों को और जटिल बना सकती है। पुलिस और जांच एजेंसियां धमाकों के कारणों का पता लगाने में जुटी हैं। अभी तक हताहतों की कोई आधिकारिक संख्या सामने नहीं आई है, लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

Hindi News / World / दहशत में पाकिस्तान, लाहौर में लगातार तीन बार ब्लास्ट, इमरजेंसी सायरन से शहर में अफरा-तफरी

ट्रेंडिंग वीडियो