पाकिस्तान को नेतृत्व करने वाला ऐसा नेता चाहिए
तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने कहा, “पाकिस्तान को एक ऐसा मुखिया चाहिए जिसे देश का हर वर्ग समर्थन दे। पाकिस्तान को नेतृत्व करने वाला ऐसा नेता चाहिए जिसमें साहस, दूरदर्शिता और मजबूत निर्णय लेने की क्षमता हो। वह नेता इमरान ख़ान हैं।”
पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव में है
यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत द्वारा पीओके और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत किए गए लक्षित हमलों के बाद पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव में है। इन हमलों के बाद पाकिस्तान की राजनीतिक नेतृत्व क्षमता और सैन्य रणनीति पर गंभीर सवाल उठे हैं।
इमरान खान की वापसी की मांग को ज़ोर-शोर से उठाया
तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) का यह भी कहना है कि मौजूदा नेतृत्व “कमजोर और भ्रमित” है, जो न तो सुरक्षा नीति तय कर पा रहा है और न ही देश को एकजुट रख पा रहा है। पार्टी समर्थकों ने सोशल मीडिया पर #PakistanNeedsImran ट्रेंड कराते हुए इमरान खान की वापसी की मांग को ज़ोर-शोर से उठाया।
पाकिस्तान के भीतर नेतृत्व संकट गहराता जा रहा है
गौरतलब है कि इमरान खान इस समय कानूनी मामलों में उलझे हैं और जेल में बंद हैं, लेकिन इसके बावजूद वह पाकिस्तान की राजनीति में एक प्रभावशाली और लोकप्रिय चेहरा बने हुए हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ते तनाव ने यह भी दिखा दिया है कि पाकिस्तान के भीतर राजनीतिक अस्थिरता और नेतृत्व संकट गहराता जा रहा है।
ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने क्या किया ?
पाकिस्तान की लगातार की जा रही आतंकी कार्रवाई के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 6 व 7 मई की रात सैन्य कार्रवाई की, जिसे 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में अंजाम दिया गया। इस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई थी। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इसके तहत पीओके और पाकिस्तान में 9 आतंकवादी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की गई। निशाने पर जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठन थे। हमलों के लिए एयर और ड्रोन स्ट्राइक दोनों का इस्तेमाल किया गया।