scriptबौखलाए पाकिस्तान ने LoC पर की अंधाधुंध गोलीबारी,15 कश्मीरियों की मौत, 45 ज़ख़्मी | Panic Pakistan Firing on LoC 10 killed 45 Injured Hits Uri Homes in India | Patrika News
विदेश

बौखलाए पाकिस्तान ने LoC पर की अंधाधुंध गोलीबारी,15 कश्मीरियों की मौत, 45 ज़ख़्मी

India Pakistan LoC clash: भारतीय कश्मीर के रिहाइशी इलाकों में मोर्टार गिरे और कई घर तबाह हो गए, इस पर भारत ने करारा जवाब दिया।

भारतMay 08, 2025 / 01:45 pm

M I Zahir

India Pakistan LoC clash

India Pakistan LoC clash

India Pakistan LoC clash: भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव चरम पर पहुंच गया है। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ ज़िले के उरी सेक्टर में भारी अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। स्थानीय प्रशासन और सेना के सूत्रों के मुताबिक, फायरिंग से 15 कश्मीरियों की मौत हो गई और 45 नागरिक घायल हुए हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। पाकिस्तानी सेना ने मोर्टार और ऑटोमैटिक हथियारों से हमला किया, जिसमें कई गोले रिहाइशी इलाकों में गिरे। गांव के कई घरों में आग लग गई, और एक स्कूल भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है। घायल नागरिकों में से कई नागरिकों की हालत गंभीर है. वहीं, पाकिस्तानी सेना की इस हरकत का भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है, जिससे पाकिस्तानी सीमा चौकियां क्षतिग्रस्त हो गईं।
Pakistan opened fire here in Uri sector of Poonch district in Kashmir.
पाकिस्तान ने कश्मीर के पुंछ ज़िले के उरी सेक्टर में यहां फायरिंग की।

घटना के प्रमुख तथ्य:

स्थान: उरी सेक्टर, पुंछ ज़िला, जम्मू-कश्मीर।

घायल: 45 नागरिक (5 की हालत गंभीर, श्रीनगर रेफर किया गया)।
नुकसान: 13 घरों को आंशिक या पूर्ण क्षति, 1 स्कूल भी प्रभावित।

प्रतिक्रिया: भारतीय सेना ने “सख्त और सटीक जवाबी कार्रवाई” की।

स्थानीय लोगों का बयान

46 वर्षीय गुलाम रसूल, जो उरी सेक्टर के सलामाबाद गांव में रहते हैं, उन्होंने बताया: “एक ज़ोरदार धमाका हुआ, घर की दीवार गिर गई। बच्चों को लेकर जैसे-तैसे भागकर खेतों में छुपे। हमने ऐसा हमला पहले कभी नहीं देखा।”

पाकिस्तान के हमले पर भारतीय सेना की प्रतिक्रिया

सेना के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया। सेना ने कहा, “भारतीय सेना ने त्वरित जवाबी कार्रवाई की है, दुश्मन की चौकियों को भारी क्षति पहुंचाई गई है।”

पाकिस्तान की ओर से सीमा पर तनाव लगातार बढ़ रहा

उल्लेखनीय है कि यह हमला ऐसे समय पर हुआ है जब भारत ने हाल ही में “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए थे। इसके बाद से ही पाकिस्तान की ओर से सीमा पर तनाव लगातार बढ़ रहा है। भारत की खुफिया एजेंसियों ने पहले ही चेतावनी दी थी कि पाकिस्तान एलओसी पर ध्यान भटकाने के लिए नागरिक इलाकों को निशाना बना सकता है।

राहत और बचाव कार्य

घायल नागरिकों को उरी और श्रीनगर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में राहत शिविर शुरू किए। सेना की मदद से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

नागरिकों की सुरक्षा में कोई समझौता नहीं

उधर भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा:”हम अपने नागरिकों की सुरक्षा में कोई समझौता नहीं करेंगे। सेना को पूरी छूट दी गई है। पाकिस्तान की हर हिमाकत का करारा जवाब दिया जाएगा।”

यह हमला पाकिस्तान की बौखलाहट दर्शाता है

बहरहाल पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय ध्यान हटाने के लिए सीमा पर उकसावे की रणनीति अपना रहा है। भारत ने पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई की और उसके बाद संयुक्त राष्ट्र व यूएई जैसे देशों की शांति की अपीलों के बीच, यह हमला पाकिस्तान की बौखलाहट दर्शाता है।

Hindi News / World / बौखलाए पाकिस्तान ने LoC पर की अंधाधुंध गोलीबारी,15 कश्मीरियों की मौत, 45 ज़ख़्मी

ट्रेंडिंग वीडियो