scriptझूठ का प्रोपेगेंडा! पाकिस्तान ने मार गिराया भारत का राफेल- फरवरी का फोटो दिखा कर रहा दावा | Propaganda of lies! Claim- Pakistan shot down India's Rafale, PIB did a fact check | Patrika News
राष्ट्रीय

झूठ का प्रोपेगेंडा! पाकिस्तान ने मार गिराया भारत का राफेल- फरवरी का फोटो दिखा कर रहा दावा

पाकिस्तान के मंत्री अताउल्लाह तरार ने इस फर्जी कहानी को बढ़ावा दिया, जो पूरी तरह निराधार साबित हुई।

भारतMay 08, 2025 / 10:26 am

Anish Shekhar

भारत की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई निर्णायक सैन्य कार्रवाई के बाद, पाकिस्तान ने एक सुनियोजित झूठी प्रचार मशीनरी चला कर जवाब देने की कोशिश की है। आतंकी ठिकानों पर भारत के सफल हमले से बौखलाए पाकिस्तान ने सोशल मीडिया और राजनीतिक मंचों पर फर्जी खबरें फैलानी शुरू कर दीं। इसमें पुरानी तस्वीरों और वीडियो का इस्तेमाल कर भारत के खिलाफ झूठे दावे किए जा रहे हैं।

2021 की तस्वीर वायरल

पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने बहावलपुर के पास भारत का राफेल विमान मार गिराया, लेकिन PIB फैक्ट चेक ने इसकी सच्चाई उजागर कर दी। यह तस्वीर 2021 में पंजाब के मोगा में हुए मिग-21 हादसे की थी। एक अन्य झूठ में दावा किया गया कि भारतीय सेना ने चोरा पोस्ट पर सफेद झंडा लहराकर आत्मसमर्पण कर दिया। पाकिस्तान के मंत्री अताउल्लाह तरार ने इस फर्जी कहानी को बढ़ावा दिया, जो पूरी तरह निराधार साबित हुई।
यह भी पढ़ें

Operation Sindoor: भारत का नया संदेश, आतंक के खिलाफ नारी शक्ति की अगुवाई

मिग-29 हादसे का वीडियो वायरल

इसके अलावा, पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा श्रीनगर एयरबेस पर हमले का दावा करते हुए एक वीडियो वायरल किया गया, जो वास्तव में 2024 में खैबर पख्तूनख्वा में सांप्रदायिक झड़पों का था। एक और फर्जी दावा कि पाकिस्तान ने भारतीय ब्रिगेड मुख्यालय को नष्ट कर दिया, रक्षा सूत्रों ने खारिज कर दिया। साथ ही, सितंबर 2024 में बाड़मेर, राजस्थान में मिग-29 के हादसे की तस्वीर को हालिया नुकसान के रूप में पेश किया गया।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने CNN पर दावा किया कि उनके देश ने 5 भारतीय विमान मार गिराए, लेकिन सबूत के तौर पर केवल सोशल मीडिया का हवाला दे सके। उन्होंने यह भी झूठ बोला कि भारतीय सैनिकों को बंदी बनाया गया, जिसे बाद में उन्हें वापस लेना पड़ा। ये सारी हरकतें पाकिस्तान की उस साजिश का हिस्सा हैं, जो ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को झूठ और प्रोपेगेंडा के जरिए छिपाने की कोशिश कर रही है।

#OperationSindoor में अब तक

Hindi News / National News / झूठ का प्रोपेगेंडा! पाकिस्तान ने मार गिराया भारत का राफेल- फरवरी का फोटो दिखा कर रहा दावा

ट्रेंडिंग वीडियो