scriptबाइक को टक्कर मारने के बाद भाग रही पिकअप की ट्रक से भिड़ंत…बाइक सवार युवक की मौत | Patrika News
गोरखपुर

बाइक को टक्कर मारने के बाद भाग रही पिकअप की ट्रक से भिड़ंत…बाइक सवार युवक की मौत

गोरखपुर में सहजनवां थानाक्षेत्र में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई है। बाइक पर बैठी युवती को गंभीर चोटें आई है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गोरखपुरMay 08, 2025 / 01:02 pm

anoop shukla

गुरुवार की सुबह गोरखपुर जिले के सहजनवा थानाक्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार युवक व युवती को टक्कर मार दिया। इस दुर्घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में युवती गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतक की पहचान अरुण उपाध्याय के रूप में हुई है। घायल युवती की पहचान श्वेता उपाध्याय के रूप में की गई है। उसका इलाज शहर के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। मृत युवक के परिजनों से अभी संपर्क नहीं हो पाया है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

यूपी में दर्दनाक सड़क हादसा…चार पुलिसकर्मियों सहित एक मुलजिम की मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर

पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर, युवक की मौत…युवती गंभीर

जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह सहजनवा थाना क्षेत्र के बोक्ता तिराहे के पास पिकअप ने एक बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार घायल हो गया। बाइक पर एक युवती भी बैठी थी, दुर्घटना में वह भी घायल हो गई। दोनों को सहजनवा सीएचसी ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना के सरपतही निवासी अरुण उपाध्याय के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती श्वेता गंभीर रूप से घायल है। श्वेता के परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल चले गए।

दुर्घटना के बाद भाग रहे पिकअप की ट्रक से भिड़ंत

दुर्घटना के बाद पिकअप ड्राइवर पिकअप लेकर बस्ती की तरफ भागने लगा। सहजनवा से आगे भीटी रावत में उसने एक ट्रक में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में में पिकअप ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है। उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। परिजनों के मुताबिक युवती गोरखपुर से संतकबीरनगर के खलीलाबाद परीक्षा देने जा रही थी। सूचना पर पहुंचे लड़की के घरवाले उसे निजी हास्पिटल में ले गए हैं।

Hindi News / Gorakhpur / बाइक को टक्कर मारने के बाद भाग रही पिकअप की ट्रक से भिड़ंत…बाइक सवार युवक की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो