पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर, युवक की मौत…युवती गंभीर
जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह सहजनवा थाना क्षेत्र के बोक्ता तिराहे के पास पिकअप ने एक बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार घायल हो गया। बाइक पर एक युवती भी बैठी थी, दुर्घटना में वह भी घायल हो गई। दोनों को सहजनवा सीएचसी ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना के सरपतही निवासी अरुण उपाध्याय के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती श्वेता गंभीर रूप से घायल है। श्वेता के परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल चले गए।
दुर्घटना के बाद भाग रहे पिकअप की ट्रक से भिड़ंत
दुर्घटना के बाद पिकअप ड्राइवर पिकअप लेकर बस्ती की तरफ भागने लगा। सहजनवा से आगे भीटी रावत में उसने एक ट्रक में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में में पिकअप ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है। उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। परिजनों के मुताबिक युवती गोरखपुर से संतकबीरनगर के खलीलाबाद परीक्षा देने जा रही थी। सूचना पर पहुंचे लड़की के घरवाले उसे निजी हास्पिटल में ले गए हैं।