scriptअपराध समीक्षा बैठक में सख्त दिखे एसएसपी, फरियादियों की सुनवाई में बरती ढील तो कार्रवाई तय : एसएसपी | SSP looked strict in the crime review meeting, if there is any laxity in hearing the complainants then action will be taken by SSP | Patrika News
गोरखपुर

अपराध समीक्षा बैठक में सख्त दिखे एसएसपी, फरियादियों की सुनवाई में बरती ढील तो कार्रवाई तय : एसएसपी

गुरुवार की रात नए SSP राजकरन ने कार्यभार संभालते ही जिले के अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग किए। इस दौरान उन्होंने जन सुनवाई पर विशेष ध्यान देना का निर्देश दिया। लंबित विवेचनाओं के निस्तारण पर भी कप्तान ने जोर दिया।

गोरखपुरMay 09, 2025 / 08:14 am

anoop shukla

नवागत एसएसपी गोरखपुर राजकरन नैय्यर व्हाइट हाउस सभागार में अपने मातहतों से परिचय प्राप्त करने के साथ ही अपराध समीक्षा की। इस दौरान फरियादियों की सुनवाई में ढील बरतने पर कार्रवाई को तैयार रहने की चेतावनी दी गई। अपराधियों पर सख्त कार्रवाई और जनता से बेहतर व्यवहार पर जोर दिया गया।
यह भी पढ़ें

SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने संभाला कार्यभार, बोले ….जनसुनवाई सर्वोच्च प्राथमिकता

क्राइम मीटिंग में SSP ने ली अब तक की अद्यतन जानकारी

पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में बृहस्पतिवार को देर रात तक चली अपराध समीक्षा गोष्ठी में एसएसपी राजकरन नैय्यर ने एसपी गण , क्षेत्राधिकारियो व थाना प्रभारियों और संभागों के प्रभारियों से परिचय प्राप्त करते हुए बिंदुवार अब तक हुए अपराध और उनमें की गई कार्रवाई की जानकारी जुटाई।

कानून-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण को सुदृढ़ रखें

एसएसपी ने कहा कि समस्त सीओ अपने अपने सर्किल में दिए गए दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए कानून-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए काम करेंगे। लंबित विवेचनाओं का समयबद्ध निस्तारण करने की बात कही और कहा कि अभियुक्तों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी की जाए।

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होनी चाहिए

मादक पदार्थों एवं अवैध शराब के निष्कर्षण एवं विक्रय पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। महिला एवं बाल यौन अपराधों से संबंधित लंबित अभियोगों की नियमित समीक्षा कर शीघ्र निस्तारण पर जोर दिया। एसएसपी ने कहा कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होनी चाहिए आम जनमानस को आवा गमन में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए ट्रैफिक के जिम्मेदार अधिकारी ट्रैफिक इंस्पेक्टर अपने दायित्वों का निर्वाहन करते हुए ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करेंगे।

फरियादियों की जनसुनवाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

एसएसपी ने कहा कि थानों के समस्त अभिलेखों को अद्यावधिक रखें। निरंतर गश्त की जाए और निगरानी करें। एसएसपी ने स्पष्ट कहा कि फरियादियों की जनसुनवाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी अगर किसी फरियादी द्वारा आकर मेरे कार्यालय में कहा गया कि थाने पर सुनवाई नहीं हो रही है तो थाना प्रभारी के साथ-साथ जिम्मेदार सर्किल के क्षेत्राधिकारी होंगे।

इन अधिकारियों की रही उपस्थिति

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेन्द्र कुमार, सीओ कैंट योगेन्द्र सिंह, सीओ कोतवाली ओंकार तिवारी, सीओ गोरखनाथ रवि प्रताप सिंह, सीओ चौरीचौरा अनुराग सिंह, सीओ बांसगांव दुर्गेश कुमार, सीओ कैंपियरगंज गौरव तिवारी, सीओ ऑफिस दीपांशी सिंह राठौर, सीओ गीडा रत्नेश्वर सिंह, सीओ खजनी, सीओ एलआईयू सहित सभी थानों के थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष व सभी संभागों के प्रभारी मौजूद रहे।

Hindi News / Gorakhpur / अपराध समीक्षा बैठक में सख्त दिखे एसएसपी, फरियादियों की सुनवाई में बरती ढील तो कार्रवाई तय : एसएसपी

ट्रेंडिंग वीडियो