


25 मिनट में 9 आतंकी ठिकाने तबाह, कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका ने बताया कैसे ऑपरेशन सिंदूर को दिया अंजाम
8 विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस ब्रीफिंग की शुरुआत में आतंकी हमलों की एक वीडियो क्लिप दिखाई, जिसमें 2001 का संसद हमला, 2008 का मुंबई हमला, उरी, पुलवामा और हालिया पहलगाम हमले के दृश्य शामिल थे। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकियों ने पहलगाम में 26 पर्यटकों को निशाना बनाया।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में सुनकर रो पड़ी पहलगाम पीड़ित की पत्नी, जानिए आतंकी हमले में जान गंवाने वालों के परिजनों की भावुक अपील
तबाह किए गए प्रमुख आतंकी ठिकाने:
1 बहावलपुर (पाकिस्तान): जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय, अंतरराष्ट्रीय सीमा से 100 किमी दूर2 मुरीदके (पाकिस्तान): लश्कर-ए-तैयबा का शिविर (26/11 हमले से जुड़ा), बॉर्डर से 30 किमी दूर
3 गुलपुर (पीओके): प्रशिक्षण एवं ठहराव केंद्र, एलओसी (पुंछ-राजौरी) से 35 किमी दूर
4 लश्कर कैंप सवाई (पीओके – तंगधार सेक्टर): लश्कर-ए-तैयबा का शिविर, एलओसी से 30 किमी दूर
5 बिलाल कैंप (पीओके): जैश-ए-मोहम्मद का लॉन्चपैड
6 कोटली (पीओके): लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना, एलओसी से 15 किमी दूर
7 बरनाला कैंप (पीओके): संभावित लश्कर/जैश के ठिकाने, एलओसी से 10 किमी दूर
8 सरजाल कैंप (पाक सीमा – सांबा/कठुआ फ्रंट): जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने, इंटरनेशनल बॉर्डर से 8 किमी दूर
9 मेहमूना कैंप (सियालकोट के पास, पाकिस्तान): ज्बुल मुजाहिदीन प्रशिक्षण शिविर, बॉर्डर से 15 किमी दूर