अभी तक रामनिवास बाग स्पोर्ट्सकॉम्प्लेक्स का काम ही शुरू हो पाया है। वहीं, बरकत नगर में सीनियर सिटीजन के लिए अटल उद्यान का काम तीन दिन पहले शुरू हुआ है। मानसरोवर में बच्चों के लिए प्रस्तावित एक्सक्लूसिव चिल्ड्रन पार्क का काम भी शुरू नहीं हुआ है। ज्यादातर प्रस्ताव बोर्ड बैठक में पारित हुए हैं।
बैठकों का हाल महापौर सौम्या गुर्जर ने 25 जुलाई को बैठक कर इन कार्याें की प्रगति रिपोर्ट और जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए थे। इससे पहले महापौर ने 24 अप्रेल, 17 अप्रेल, 12 जून को भी बैठक कर जिम्मेदारों को दिशा निर्देश दिए थे।
बारिश के बाद आएगी तेजी
रामनिवास बाग में रामनिवास बाग स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने का काम शुरू हो गया। अभी बारिश के कारण काम बंद है। वहीं, बरकत नगर में तीन दिन पहले सीनियर सिटीजन के लिए अटल स्मृति उद्यान का काम निगम ने शुरू कर दिया है। यहां योग सुविधाओं से लेकर म्यूजिक सिस्टम, हट, पुस्तकालय, फाउंटेन और सोलर पैनल लगाए जाएंगे। एक्सईएन मदन मोहन शर्मा ने बताया कि बारिश के बाद काम तेजी से करेंगे। अगले डेढ़ से दो माह में दोनों काम पूरे हो जाएंगे।
इनका कुछ पता नहीं
तिलक नगर सामुदायिक केंद्र के कैम्पस में खाली भूमि पर अत्याधुनिक ऑडिटोरियम बनाए जाने पर निर्णय नहीं हो पाया है। यही हाल निगम मुख्यालय के गार्डन एरिया में ट्रिपल बेसमेन्ट पार्किंग और यूएलबी क्लब निर्माण पर अब तक कोई काम शुरू नहीं हो पाया है। एक्सईएन उमंग राजवंशी ने बताया कि एक बार पार्किंग का टेंडर लगाया था, लेकिन कोई नहीं आया। बाकी प्रोजेक्ट पर भी अभी कुछ नहीं हुआ है।