इस दौरान, नीम, चंपा, करंज, हैज और गुलमोहर समेत विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। बोर्ड अध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा ने कहा कि यह सिर्फ पौधरोपण कार्यक्रम नहीं है, बल्कि हमारे बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में उठाया गया कदम है। लॉयन्स क्लब हवामहल के कोषाध्यक्ष सांवरमल जांगिड़ ने कहा कि पत्रिका का यह अभियान सभी लोगों में पर्यावरण के प्रति जनचेतना जागने का काम कर रहा है। इस दौरान सद्भावना व्यापार मण्डल के मुकुल भार्गव, राजीव अग्रवाल, प्रवीण शर्मा, विजेंद्र सिंह और माधुरी कुमार समेत अन्य मौजूद रहे। सभी ने पौधे लगाकर उनके संरक्षण की शपथ ली।
कब्रिस्तान में मरहूमों के नाम से लगाए पौधे
वहीं दूसरी ओर टीम खिदमत के तत्वावधान में नाहरी का नाका कब्रिस्तान में पौधरोपण किया गया। इस दौरान जामुन, आम, गुलमोहर, अमलतास और मीठा नीम समेत विभिन्न प्रजातियों के करीब सौ पौधे रोपे गए। टीम के मोहम्मद जाहिर ने पत्रिका के अभियान की सरहाना करते हुए कहा कि पौधे लगाने से आमजन को तो इसका फायदा तो मिलेगा ही, साथ ही यह एक तरह सदका (दान) है, जो हमें सवाब पहुंचाने का काम करता है। इरफान पठान ने बताया कि पौधारोपण में खास बात यह रही कि टीम खिदमत के साथियों ने अपने मरहूम परिवारजनों एवं रिश्तेदारों के नाम से पौधों को नाम दिया। इनकी देखभाल की जिम्मेदारी टीम खिदमत ने ली। इस अवसर पर रफीक, एडवोकेट वसीम खान, फिरोज खान, हाजी सईद, फिरोज भाटी और मोहम्मद ओवेश समेत अन्य मौजूद रहे।