scriptIMD Alert 27 JulY: राजस्थान में फिर सक्रिय हुआ मानसून, 3 जिलों में भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट | IMD Alert Monsoon becomes active again in Rajasthan, Orange alert for heavy rain in three districts | Patrika News
जयपुर

IMD Alert 27 JulY: राजस्थान में फिर सक्रिय हुआ मानसून, 3 जिलों में भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट

Weather Forecast In Rajasthan: राजस्थान में फिर सक्रिय हुआ मानसून, तीन जिलों में भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट। अगले तीन घंटे में कोटा, बूंदी, झालावाड़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी। राज्य के 16 जिलों में यलो अलर्ट, 30 जुलाई तक भारी से अति भारी बारिश की संभावना।

जयपुरJul 27, 2025 / 06:02 pm

rajesh dixit

IMD Rain Alert

राजस्थान के 18 जिलों में बारिश की चेतावनी (फोटो- पत्रिका)

Rajasthan Weather Alert: जयपुर। राजस्थान में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। राज्य में भारी बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग ने शाम चार बजे अगले तीन घंटे के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी है।
मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर के अनुसार 5.30 बजे ओरेंज व यलो अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के अनुसार अगले तीन घंटे में कोटा, बूंदी व झालावाड़ जिले में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
IMD Alert

इसके अलावा 16 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के अनुसार इन जिलों में भी हल्की व मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार यलो अलर्ट वाले जिलों में धौलपुर, बीकानेर, जोधपुर, पाली, भीलवाड़, चित्तौडगढ़़, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ व आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
Rajasthan Weather Alert:

आगामी दिनों में इस प्रकार रहेगा मौसम

राजस्थान मौसम अपडेट


27 जुलाई- –मध्य प्रदेश के ऊपर बना अवदाब अब कमजोर होकर वेल माक्र्ड लो में बदल चुका है। इसका असर राजस्थान के कई हिस्सों में देखा जा रहा है।
बीते 24 घंटों में कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर, जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश हुई। सर्वाधिक वर्षा कुशलगढ़, बांसवाड़ा में 136 मिमी दर्ज की गई। वहीं आज उदयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश की संभावना। कोटा और उदयपुर संभाग में अत्यंत भारी बारिश की संभावना।
28 जुलाई: भरतपुर, कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी, अति भारी व एक-दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश की संभावना। जयपुर, अजमेर, जोधपुर संभाग में भी कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना।

Rajasthan Weather Alert:
29-30 जुलाई: भरतपुर, जयपुर, अजमेर के कुछ हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की प्रबल संभावना।
बीकानेर संभाग में भी कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश संभव।

Hindi News / Jaipur / IMD Alert 27 JulY: राजस्थान में फिर सक्रिय हुआ मानसून, 3 जिलों में भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो