
इसके अलावा 16 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के अनुसार इन जिलों में भी हल्की व मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार यलो अलर्ट वाले जिलों में धौलपुर, बीकानेर, जोधपुर, पाली, भीलवाड़, चित्तौडगढ़़, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ व आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

आगामी दिनों में इस प्रकार रहेगा मौसम
राजस्थान मौसम अपडेट27 जुलाई- –मध्य प्रदेश के ऊपर बना अवदाब अब कमजोर होकर वेल माक्र्ड लो में बदल चुका है। इसका असर राजस्थान के कई हिस्सों में देखा जा रहा है।
बीते 24 घंटों में कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर, जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश हुई। सर्वाधिक वर्षा कुशलगढ़, बांसवाड़ा में 136 मिमी दर्ज की गई। वहीं आज उदयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश की संभावना। कोटा और उदयपुर संभाग में अत्यंत भारी बारिश की संभावना।

बीकानेर संभाग में भी कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश संभव।