राज्यभर में 27 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक “निक्षय पोषण किट वितरण अभियान” चलाया जा रहा है, जिसका शुभारंभ शनिवार को बीकानेर में चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने किया। उन्होंने इसे समाज सेवा की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि चिकित्साकर्मियों का यह प्रयास मानवता की सेवा में मिसाल है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य टीबी रोगियों को बेहतर पोषण देकर उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करना है। उन्होंने स्वयं अजमेर जिले में निक्षय मित्र बनकर रोगियों को पोषण किट वितरित कीं और इस पहल को प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया।
अभियान के पहले दिन राज्यभर में 3822 चिकित्साकर्मियों ने 5112 टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार किट वितरित किए। जयपुर जिले के सी-स्कीम स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल डिस्पेंसरी में आयोजित कार्यक्रम में निदेशक (जन स्वास्थ्य) डॉ. रवि प्रकाश शर्मा ने किट वितरण कर अभियान की विधिवत शुरुआत की।
इस अभियान की खास बात यह है कि इसे जिले से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक समान रूप से संचालित किया जा रहा है। चिकित्साकर्मी स्वयं मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण, मानसिक सहयोग और सामाजिक समर्थन प्रदान कर रहे हैं। यह कदम न केवल टीबी रोगियों के आत्मबल को बढ़ा रहा है, बल्कि समाज को भी इस दिशा में जागरूक कर रहा है।
राजस्थान सरकार की यह पहल निःसंदेह टीबी उन्मूलन के प्रयासों को नई गति देगी और एक संवेदनशील स्वास्थ्य व्यवस्था का उदाहरण प्रस्तुत करेगी।