सुनील गावस्कर ने यह कारनामा अपने घर में खेलते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। हालांकि शुभमन गिल ने यह रिकॉर्ड वहां बनाया है, जहां उन्होंने इससे पहले एक भी शतक नहीं लगाया था। यहां तो दूर की बात है उन्होंने इससे पहले सेना कंट्री (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में भी एक शतक नहीं लगाया था लेकिन जब गिल पर कप्तानी का भार आया तो वह और निखरे एक ही सीरीज में 4 शतक लगाकर कीर्तिमान रच दिया।
गावस्कर का यह रिकॉर्ड बच गया
बता दें कि शुभमन गिल कप्तान के रूप में पहली सीरीज खेल रहे हैं। इससे पहले उनका सेना देशों में अच्छा रिकॉर्ड नहीं था लेकिन इस सीरीज के पहले मैच से गिल का बल्ला गरज रहा है और उन्होंने विदेशों में एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बना डाले हैं। वह अब 720 से ज्यादा रन बना चुके हैं जो विराट कोहली के इंग्लैंड के खिलाफ ही साल 2018 में बनाए 593 रन से काफी ज्यादा है। हालांकि ओवरऑल रिकॉर्ड में गावस्कर के नाम एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन हैं, जो उन्होंने घर में घर में बेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए थे। गिल 103 रन बनाकर आउट हो गए और गावस्कर के रिकॉर्ड तोड़ने से 11 रन पीछे रह गए।