scriptटीम इंडिया को खेलना ही पड़ेगा पाकिस्तान से मैच! एशिया कप से पीछे नहीं हट सकते भारतीय खिलाड़ी | The team will have to play a match with Pakistan | Patrika News
क्रिकेट

टीम इंडिया को खेलना ही पड़ेगा पाकिस्तान से मैच! एशिया कप से पीछे नहीं हट सकते भारतीय खिलाड़ी

पहली बार एशिया कप में आठ टीमें भाग लेंगी। भारत और पाकिस्तान को यूएई और ओमान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। वहीं, ग्रुप बी में बांग्लादेश, हांगकांग, अफगानिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं।

भारतJul 27, 2025 / 07:29 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs PAK match in Asia cup (Photo Credit- IANS)

IND vs PAK match in Asia cup (Photo Credit- IANS)

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण संबंध के बीच क्या बीसीसीआई भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के दौरान खेलने की अनुमति देगी। क्रिकेट फैंस के मन में लगातार उठ रहे इस सवाल का जवाब बीसीसीआई ने कहीं न कहीं दे दिया है।

संबंधित खबरें

आईएएनएस को प्राप्त जानकारी के मुताबिक, “एशियन क्रिकेट काउंसिल की ढाका में हुई बैठक में बीसीसीआई के प्रतिनिधि वर्चुअली मौजूद थे। बैठक में एशिया कप 2025 के कार्यक्रम को तय किया गया, जिसमें बीसीसीआई की भी सहमति थी। ऐसे में अब बीसीसीआई भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से किनारा नहीं कर सकती है और मैच घोषित कार्यक्रम के अनुसार होगा। बीसीसीआई टूर्नामेंट का मेजबान भी है। ऐसे में अब बोर्ड तय कार्यक्रम से पीछे नहीं हट सकती।”

14 सितंबर को भारत बनाम पाक

एशिया कप 2025 में भारत को पाकिस्तान, यूएई और ओमान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को लीग चरण का मैच होना है। हालांकि, बीसीसीआई ने एशिया कप के कार्यक्रम की घोषणा के बाद अब तक इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में पाकिस्तान के बहिष्कार पर कोई टिप्पणी नहीं की है। महीनों की अटकलों को विराम देते हुए, एसीसी अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शनिवार को एशिया कप के 17वें संस्करण की तारीखों की आधिकारिक घोषणा की।
यह टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में खेला जाएगा, जो 2026 टी20 विश्व कप की तैयारियों के अनुरूप होगा। पहली बार एशिया कप में आठ टीमें भाग लेंगी। भारत और पाकिस्तान को यूएई और ओमान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। वहीं, ग्रुप बी में बांग्लादेश, हांगकांग, अफगानिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं। प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष 2 टीमें सुपर फोर चरण में आगे बढ़ेंगी, जिसके बाद फाइनल होगा, जिससे टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबले होने की संभावना बढ़ गई है।

Hindi News / Sports / Cricket News / टीम इंडिया को खेलना ही पड़ेगा पाकिस्तान से मैच! एशिया कप से पीछे नहीं हट सकते भारतीय खिलाड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो