scriptइस साल भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 मैच कन्फर्म, 3 बार दोनों टीमें हो सकती हैं आमने सामने | ind vs pak t20 match in asia cup 2025 team india may face thrice to pakistan know reason | Patrika News
क्रिकेट

इस साल भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 मैच कन्फर्म, 3 बार दोनों टीमें हो सकती हैं आमने सामने

IND vs PAK T20 Match 2025: एशिया कप 2025 के वेन्यू का ऐलान हो गया और पाकिस्तान के साथ भारत के शामिल होने की भी खबरे कन्फर्म हो गई हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं दोनों टीमें एशिया कप में 3 बार कैसे एक दूसरे का मुकाबला कर सकती हैं।

भारतJul 26, 2025 / 06:17 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs PAK in Asia Cup 2025 (Photo- IANS)

IND vs PAK in Asia Cup 2025 (Photo- IANS)

एशिया कप 2025 का आयोजन यूएई में 9 से 28 सितंबर होगा। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने ढाका में आयोजित बैठक के बाद इसकी पुष्टि की। बैठक में बीसीसीआई के प्रतिनिधि भी वर्चुअली शामिल थे। मोहसिन नकवी ने शनिवार को अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा, “मुझे यूएई में एसीसी पुरुष एशिया कप 2025 की तारीखों की पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक चलेगा। हम क्रिकेट के शानदार प्रदर्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। विस्तृत कार्यक्रम की सूचना जल्द ही दी जाएगी।”

संबंधित खबरें

UAE में होगा एशिया कप का आयोजन

एशिया कप 2025 की मेजबानी का अधिकार भारत के पास है। लेकिन, पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण रिश्तों की वजह से टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा। मैचों का आयोजन दुबई, अबू धाबी और शारजाह में होने की उम्मीद है। एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, यूएई, अफगानिस्तान, श्रीलंका, हांगकांग और ओमान हिस्सा ले रहे हैं। भारत एशिया कप का गत विजेता है। भारतीय टीम ने 2023 में 50 ओवर फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप के फाइनल में कोलंबो में श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था।
पिछले एशिया कप के आयोजन का अधिकार पाकिस्तान के पास था। लेकिन, भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला गया था। पाकिस्तान में सिर्फ चार मैच खेले गए। शेष 9 मैच श्रीलंका में खेले गए थे। भारत-पाकिस्तान के बीच असामान्य रिश्तों का प्रभाव चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर भी पड़ा था। आईसीसी के इस इवेंट का आयोजक पाकिस्तान था। लेकिन, बीसीसीआई द्वारा सुरक्षा कारणों की वजह से टीम इंडिया को पाकिस्तान न भेजने की वजह से टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में हुआ था। भारतीय टीम ने अपने सभी मैच दुबई में खेले थे।

3 बार IND vs PAK मैच!

एशिया कप 2025 में अगर भारत-पाकिस्तान एक ग्रुप में हुए तो तीन बार आमने-सामने हो सकते हैं: एक बार लीग चरण में, फिर सुपर-4 दौर में और संभवतः फाइनल में।

Hindi News / Sports / Cricket News / इस साल भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 मैच कन्फर्म, 3 बार दोनों टीमें हो सकती हैं आमने सामने

ट्रेंडिंग वीडियो