UAE में होगा एशिया कप का आयोजन
एशिया कप 2025 की मेजबानी का अधिकार भारत के पास है। लेकिन, पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण रिश्तों की वजह से टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा। मैचों का आयोजन दुबई, अबू धाबी और शारजाह में होने की उम्मीद है। एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, यूएई, अफगानिस्तान, श्रीलंका, हांगकांग और ओमान हिस्सा ले रहे हैं। भारत एशिया कप का गत विजेता है। भारतीय टीम ने 2023 में 50 ओवर फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप के फाइनल में कोलंबो में श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था। पिछले एशिया कप के आयोजन का अधिकार पाकिस्तान के पास था। लेकिन, भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला गया था। पाकिस्तान में सिर्फ चार मैच खेले गए। शेष 9 मैच श्रीलंका में खेले गए थे। भारत-पाकिस्तान के बीच असामान्य रिश्तों का प्रभाव चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर भी पड़ा था। आईसीसी के इस इवेंट का आयोजक पाकिस्तान था। लेकिन, बीसीसीआई द्वारा सुरक्षा कारणों की वजह से टीम इंडिया को पाकिस्तान न भेजने की वजह से टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में हुआ था। भारतीय टीम ने अपने सभी मैच दुबई में खेले थे।
3 बार IND vs PAK मैच!
एशिया कप 2025 में अगर भारत-पाकिस्तान एक ग्रुप में हुए तो तीन बार आमने-सामने हो सकते हैं: एक बार लीग चरण में, फिर सुपर-4 दौर में और संभवतः फाइनल में।