इस बार 8 टीमें होंगी शामिल
टी20 फॉर्मेट में आयोजित होने वाला ये टूर्नामेंट पहले 10 से 28 सितंबर के बीच खेला जाना था, हालांकि इसकी घोषणा नहीं हुई थी। एशिया कप 2025 में आठ टीमें होंगी, जिसमें भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, अफग़ानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग, यूएई और ओमान शामिल हैं। इस दौरान कुल लगभग 20 मैच होंगे और 28 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में होने की उम्मीद है, जिसका मतलब है कि संभवतः दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच तीन मुकाबले होंगे। अगर दोनों टीमें अगले दौर में जाती हैं तब फिर आमने सामने होंगी और फिर वहां से सेमीफाइनल जीत लेती हैं तो दोनों के बीच खिताबी मुकाबला खेला जा सकता है। भारत ने अब तक सबसे ज्यादा 8 बार इस खिताब पर कब्जा किया है। आखिरी बार साल 2023 में वनडे फॉर्मेट में यह टूर्नामेंट खेला गया था, जहां रोहित शर्मा एंड कंपनी ने खिताब अपने नाम किया था। भारत ने साल 2016 में आयोजित पहली बार टी20 फॉर्मेट का खिताब भी अपने नाम किया था। टी20 फॉर्मेट में यह तीसरा टूर्नामेंट है और अब तक सिर्फ भारत और श्रीलंका ने ही खिताब अपने नाम किया है। भारतीय टीम ने 8 बार कुल एशिया कप का खिताब जीता है तो श्रीलंका ने 6 और पाकिस्तान ने 2 बार खिताब अपने नाम किया है।