युवराज सिंह ने जड़े थे 6 छक्के
जब युवराज सिंह इंग्लैंड के खिलाफ 6 छक्के मार रहे थे, तब कमेंट्री में रवि शास्त्री थे और उनकी आवाज आज भी उस पल को तरोजाता कर देती है। युवराज सिंह के उस कारनामे के बाद कई क्रिकेट फैंस को ये पता चला कि उस वक्त जो दिग्गज युवराज सिंह के एक ओवर में 6 छक्कों की महागाथा को बता रहा था, वह रणजी ट्रॉफी में सालों पहले इस कारनामे को दोहरा चुका है। बता दें कि साल 1985 में रवि शास्त्री ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बड़ौदा के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के जड़ दिए थे। 40 साल पहले की यह कहानी हम आपको इसलिए बता रहे हैं, क्योंकि हाल ही में पूर्व शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब रवि शास्त्री ने बड़ौदा के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के मारे थे, तब वह अपने पड़ोसी के घर के बाहर खिड़की से टीवी पर वह मैच देख रही थीं और शास्त्री के 6 छक्के के बाद वह खुशी से चिल्लाने लगी थीं। हालांकि उस समय दूरदर्शन पर क्रिकेट के नाम पर सिर्फ इंटरनेशनल मैचों का प्रसारण होता था।
रवि शास्त्री को आज भी है मलाल
इस बात को रवि शास्त्री ने भी एक प्रोगाम में बताया कि उन्हें इस बात का मलाल है कि जब उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बड़ौदा के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे, तब न रणजी मैचों की रेडियो पर कमेंट्री होती थी और न ही टीवी पर प्रसारण होता था। शास्त्री ने बड़ौदा से स्पिनर स्पिनर तिलक राज के एक ओवर 6 छक्के मारे थे। उस समय वेस्टइंडीज के सर गैरी सोबर्स ने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए नॉटिंघमशायर के खिलाफ यह कारनामा किया था। उसके बाद ये उपलब्धि हासिल करने वाले रवि शास्त्री दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने थे।
2010 के बाद से रणजी का हो रहा प्रसारण
रवि शास्त्री ने जब एक ओवर में 6 छक्के मारे थे तब उनकी मां को एक भेलपूरी वाले ने इसी सूचना दी थी। रवि शास्त्री की मां ने बताया कि उस समय भेलपूरी वाला स्टेडियम में मौजूद था और उसने ही आकर बताया कि आपके बेटे ने एक ओवर में 6 छक्के जड़ दिए हैं। बता दें कि रणजी मैचों का प्रसारण टीवी पर साल 2010 के बाद से होने लगा है। पहले कुछ बड़े, जैसे क्वार्टरफाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मैचों का प्रसारण शुरू हुआ, धीरे धीरे अब ज्यादातर मैचों का प्रसारण होने लगा है।