scriptInd vs Eng 4th Test Day 5 Weather Report: मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन भारत के लिए मौसम बनेगा वरदान! इतनी भारी बारिश का पूर्वानुमान | India vs England 4th Test Day 5 Weather Report Update heavy rain prediction in manchester Old Trafford july 27 | Patrika News
क्रिकेट

Ind vs Eng 4th Test Day 5 Weather Report: मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन भारत के लिए मौसम बनेगा वरदान! इतनी भारी बारिश का पूर्वानुमान

Ind vs Eng 4th Test Day 5 Weather Report: मैनचेस्‍टर में भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट के पांचवें दिन मौसम टीम इंडिया के लिए वरदान बन सकता है। मौसम विभाग ने शुरुआती कुछ घंटे भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। आइये पांचवें दिन मैनचेस्‍टर के मौसम की रिपोर्ट एक नजर डालते हैं।

भारतJul 27, 2025 / 01:25 pm

lokesh verma

Ind vs Eng 4th Test Day 5 Weather Report

Ind vs Eng 4th Test Day 5 Weather Report: बारिश के चलते कवर्स से ढका ओल्‍ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/weRcricket)

India vs England 4th Test Day 5 Weather Report Update: मैनचेस्‍टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में चार दिनों तक बल्लेबाजी के अनुकूल ड्रामे के बाद भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट का आखिरी दिन आ गया है। ऋषभ पंत का साहस, जो रूट का शानदार प्रदर्शन और बेन स्टोक्स के ऑलराउंड प्रदर्शन के बाद कप्‍तान शुभमन गिल और केएल राहुल मैदान पर जमे हुए हैं। भारतीय फैंस को आज इन दोनों से बड़ी उम्‍मीद होगी। वहीं, इंग्‍लैंड की टीम भी जीत का इंतजार कर रही होगी, लेकिन उसकी जीत के रंग में बारिश खलल डाल सकती है। मैनचेस्‍टर टेस्‍ट आखिरी दिन को लेकर मौसम का जिस तरह से पूर्वानुमान आया है, उसके हिसाब से इस मैच का फैसला बारिश के हाथ में ही है।

सभी की निगाहें मौसम के पूर्वानुमान पर

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 669 रनों का विशाल स्कोर बनाते हुए 311 रन की बढ़त लेते हुए चौथे दिन भारत को दूसरी पारी में शून्‍य के स्‍कोर पर दो झटके दिए थे। यहां से मैच उसके हाथ में नजर आ रहा था। लेकिन केएल राहुल (87*) और शुभमन गिल (78*) के बीच हुई नाबाद 174 रन की साझेदारी ने भारत की वापसी करा दी। अब, जबकि भारत 133 रनों से पीछे है और उसके आठ विकेट बचे हैं। अब सभी की निगाहें मौसम के पूर्वानुमान पर टिकी हैं और हो सकता है कि यह गिल एंड कंपनी के लिए संजीवनी साबित हो।

मैनचेस्टर में पांचवें दिन मौसम का हाल

ब्रिटिश मौसम विभाग के अनुसार, रविवार 27 जुलाई को मैनचेस्टर में सुबह लगातार बारिश होने की संभावना है। बारिश की सबसे ज़्यादा संभावना खेल के शुरुआती घंटों के दौरान है, जिससे खेल शुरू होने में देरी हो सकती है और इससे इंग्लैंड की जीत की संभावना कम हो सकती है। आइये जानते मैच के दौरान हर घंटे बारिश की कितने प्रतिशत संभावना है।

मैच के दौरान हर घंटे बारिश का पूर्वानुमान (भारतीय समयानुसार)

3:30 बजे दोपहर – 80%

4:30 बजे दोपहर – 90%

5:30 बजे शाम -80%

6:30 बजे शाम – 70%

7:30 बजे शाम – 60%
8:30 बजे रात – 60%

9:30 बजे रात – 50%

10:30 बजे रात – 30%

Hindi News / Sports / Cricket News / Ind vs Eng 4th Test Day 5 Weather Report: मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन भारत के लिए मौसम बनेगा वरदान! इतनी भारी बारिश का पूर्वानुमान

ट्रेंडिंग वीडियो