ध्वस्त हुआ रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड
रिकी पोंटिंग ने टेस्ट क्रिकेट में 13,378 रन बनाए थे। जो रूट ने 13, 379 रन बनाकर उन्हें पछाड़ दिया है। अब उनसे आगे सिर्फ भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने 15,921 रन बनाए हैं। हालांकि जो रूट के लिए सचिन का रिकॉर्ड तोड़ना थोड़ा मुश्किल जरूर है लेकिन जिस लय में वह पिछले कुछ सालों से है, उसे देखते हुए अगर वह दो साल इसी फॉर्म को बरकरार रखते हैं तो सचिन का रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो जाएगा। रूट अभी भी सचिन से लगभग 2,500 रन से ज्यादा पीछे हैं। जो रूट ने 157 मैचों की 286 पारियों में 13,380 रन बना लिए हैं। हालांकि ओल्ड ट्रेफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट की पहली पारी में वह आउट नहीं हुए हैं। रूट के नाम 38 शतक और 6 दोहरा शतक भी हैं। उन्होंने टेस्ट में 51.26 की औसत से रन बनाए हैं। रूट ने 66 अर्धशतकीय पारी भी खेली है। साल 2012 में भारत के खिलाफ ही डेब्यू कर इंटरनेशनल पिच पर कदम रखने वाले रूट ने 2019 के बाद से टी20 मैच नहीं खेला है।
सिर्फ सचिन रूट से हैं आगे
जो रूट से अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही आगे बच गए हैं। सचिन ने 200 टेस्ट मैचों की 329 पारियों में 54 की औसत से 15,921 रन बनाए हैं। सचिन के नाम टेस्ट में 51 शतक हैं लेकिन उन्होंने जो रूट के बराबर ही दोहरा शतक लगाए हैं। सचिन ने 68 अर्धशतकीय पारी खेली है। पाकिस्तान के खिलाफ 1989 में टेस्ट डेब्यू करने वाले सचिन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2013 में आखिरी बार इंटरनेशनल मैच खेला।