scriptइस क्रिकेटर की तरह बनने का सपना देखते थे जो रूट, उसी का रिकॉर्ड तोड़कर हुए हैरान | Joe Root dreamed of becoming like this cricketer, was surprised to break his record | Patrika News
क्रिकेट

इस क्रिकेटर की तरह बनने का सपना देखते थे जो रूट, उसी का रिकॉर्ड तोड़कर हुए हैरान

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन शतक जड़ दिया और साथ ही रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। वह टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

भारतJul 26, 2025 / 07:45 pm

Vivek Kumar Singh

Joe Root

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने टेस्ट में 38वां शतक लगाया। (Photo Credit – IANS)

Joe Root in Test Cricket: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन 150 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान टेस्ट में सर्वाधिक रनों के मामले में रूट ने द्रविड़, कैलिस और पोटिंग को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया। रूट से आगे अब सचिन तेंदुलकर हैं।

दिग्गजों के साथ नाम देख हैरान

टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सफल बल्लेबाज बनने के बाद रूट ने स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा, “मैं बचपन में रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा और ब्रायन लारा जैसा बनना चाहता था। ऐसे में अब इन दिग्गजों के साथ अपना नाम देख निश्चित ही अच्छा लग रहा है। यह मेरे लिए थोड़ा हैरान करने वाला है। मैंने अपनी उपलब्धियों के बारे में ज्यादा नहीं सोचा। मेरा ध्यान इंग्लैंड को मैच जिताने पर रहा है।”
जो रूट से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं। क्या रूट सचिन के सर्वाधिक टेस्ट रनों का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे? इस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने कहा, “रूट का औसत लगभग 85 रन प्रति टेस्ट मैच है, इसलिए उन्हें सचिन तक पहुंचने के लिए लगभग 30 टेस्ट मैच खेलने होंगे। फिलहाल वह श्रेष्ठ फॉर्म में हैं और खेल के प्रति उनके प्यार और इच्छा में कोई कमी नहीं आई है। अगर फिटनेस बनी रही तो वह सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।”

रूट के नाम टेस्ट में 38 शतक

2012 में भारत के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले 34 साल के रूट ने अब तक 157 टेस्ट मैचों की 286 पारियों में 38 शतक और 66 अर्धशतक लगाते हुए 13,409 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 262 रन है। वह छह दोहरे अर्धशतक लगा चुके हैं। रूट सर्वाधिक रन के साथ ही तेंदुलकर के सर्वाधिक टेस्ट शतक का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। रूट से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं। 200 टेस्ट मैचों की 329 पारियों में 51 शतक और 68 अर्धशतक लगाते हुए सचिन ने 15,921 रन बनाए हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / इस क्रिकेटर की तरह बनने का सपना देखते थे जो रूट, उसी का रिकॉर्ड तोड़कर हुए हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो