script‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अमिताभ बच्चन क्यों हैं मौन? पहलगाम आतंकी हमले के बाद X पर लगातार कर रहे हैं ब्लैंक पोस्ट | Amitabh Bachchan silent on Operation Sindoor? After the Pahalgam terror attack, he is continuously posting blank posts on X | Patrika News
बॉलीवुड

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अमिताभ बच्चन क्यों हैं मौन? पहलगाम आतंकी हमले के बाद X पर लगातार कर रहे हैं ब्लैंक पोस्ट

Amitabh Bachchan X Post: महानायक अमिताभ बच्चन की चुप्पी सबका ध्यान खींच रही है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही ‘बिग बी’ X पर लगातार ब्लैंक पोस्ट साझा कर रहे हैं।

मुंबईMay 07, 2025 / 06:30 pm

Saurabh Mall

Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan

Operation Sindoor: पाकिस्तान और पीओके में भारतीय सेना की सटीक जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर जहां देशभर में प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है, वहीं महानायक अमिताभ बच्चन की चुप्पी सबका ध्यान खींच रही है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही ‘बिग बी’ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर लगातार ब्लैंक पोस्ट साझा कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

14 दिनों से सिर्फ ब्लैंक पोस्ट्स क्यों कर रहे हैं ‘बिग बी’

इन ब्लैंक पोस्ट्स में न तो कोई कैप्शन है, न ही इमेज या वीडियो, सिर्फ उनके डेली पोस्ट का नंबर लिखा हुआ है। यह कार्य वह पिछले 16 पोस्ट से कर रहे हैं।
Amitabh Bachchan X Blank Post
Amitabh Bachchan X Blank Post
ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। कुछ का मानना है कि यह बच्चन की ओर से मौन श्रद्धांजलि है, तो कुछ इसे कह रहे हैं कि वह बहुत जल्द पोस्ट अब साझा करेंगे। वह भारतीय सेना की कार्रवाई का इन्तजार कर रहे थे।
Amitabh Bachchan X Blank Post
Amitabh Bachchan X Blank Post

आतंकी हमले का दिया भारत ने मुंहतोड़ जवाब

पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की गई, जिसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया। इस हमले की गूंज से जहां देश में खुशी का माहौल है वहीं बॉलीवुड में भी नया जोश देखने को मिला है।

एक्टर की देर रात एक बजे वाली पोस्ट पर चर्चा

अमिताभ बच्चन ने मंगलवार देर रात एक बजे एक्स पर पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने सिर्फ नंबर डाला, उसके आगे कुछ भी नहीं लिखा। अमिताभ की पोस्ट में लिखा- “टी 5371”
ऐसे में उनके इस पोस्ट को ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ से जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन यूजर्स उनके इस मौन से खफा हैं और कमेंट्स कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

एक यूजर ने बिग बी को ट्रोल करते हुए लिखा- “सर, अब तो कुछ बोलिए।”
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा – ‘इस पोस्ट का मतलब क्या है?’ अन्य यूजर ने लिखा- ‘कम से कम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ही लिख देते। हम समझ जाते।’
ट्रोल करते हुए लोगों ने लिखा- ‘ऑपरेशन सिंदूर पर भी कुछ नहीं लिखना है.. जया जी नाराज हो जाएंगी’, ‘कुछ तो बोलिए बच्चन साहब। भारत माता की जय!!!’

#PahalgamAttack में अब तक

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अमिताभ बच्चन क्यों हैं मौन? पहलगाम आतंकी हमले के बाद X पर लगातार कर रहे हैं ब्लैंक पोस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो