scriptआरजे महविश का OTT पर डेब्यू, सीरीज हुई रिलीज, युजवेंद्र चहल हुए खुश, बोले- मुझे आप पर… | Yuzvendra chahal loving post rumoured girlfriend RJ Mahvash debut in ott after dhanashree divorce | Patrika News
OTT

आरजे महविश का OTT पर डेब्यू, सीरीज हुई रिलीज, युजवेंद्र चहल हुए खुश, बोले- मुझे आप पर…

RJ Mahvash OTT Web Series: आरजे महविश अब हीरोइन बन गई है। उनकी सीरीज ने अमेजन प्राइम पर दस्तक दे दी है।

मुंबईMay 08, 2025 / 10:24 am

Priyanka Dagar

RJ Mahvash OTT Web Series

RJ Mahvash OTT Web Series

Yuzvendra Chahal Reaction RJ Mahvash Series: इन दिनों IPL में धूम मचाने वाले युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महविश ने क्रिकेटर का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। आरजे महविश की नई वेब सीरीज ओटीटी पर आ चुकी है। इसकी जानकारी खुद आरजे महविश ने अपने पोस्ट के जरिए दी है। आरजे महविश अब एक हीरोइन के रूप में ‘प्यार, पैसा और प्रॉफिट’ में नजर आएंगी। ये वेब सीरीज 7 मई को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है। इसी को लेकर युजवेंद्र चहल ने पोस्ट किया है और आरजे महविश की तारीफ की है। साथ ही उन्हें बधाई भी दी है। 

संबंधित खबरें

आरजे महविश के हीरोइन बनने पर युजवेंद्र चहल ने किया पोस्ट (Yuzvendra Chahal Reaction RJ Mahvash Series)

आरजे महविश की प्राइम वीडियो की सीरीज ‘प्यार, पैसा और प्रॉफिट’ में नील भूपालम, मिहिर राजदा और शिवांगी खेडकर अहम भूमिका में नजर आएंगे। इसकी स्ट्रीमिंग अमेजन प्राइम वीडियो और एमएक्स प्लेयर पर शुरू हो गई है। इसी को लेकर युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। उन्होंने रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महविश की वेब सीरीज का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘आपको बधाई हो महविश। मुझे आप पर गर्व है।’ खुद आरजे महविश ने भी अपनी सीरीज का ट्रेलर शेयर किया था और कैप्शन में लिखा था, ‘लीड एक्ट्रेस के तौर पर मेरी पहली सीरीज।’ अब इसके बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शन आने शुरू हो गए है। यूजर्स अलग-अलग तरह से कमेंट कर रहे हैं और दोनों के रिलेशन में होने के कयास लगा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

एक्सीडेंट के बाद पवनदीप राजन की पहली तस्वीर देख यूजर्स हुए इमोशनल, करने लगे दुआ

सीरीज में आरजे महविश ने दिए हैं बोल्ड सीन्स (RJ Mahvash New Series release on Amazon Prime)

आरजे महविश के अपनी नई सीरीज में कई बोल्ड सीन्स दिए हैं और उनके उसी वीडियो पर युजवेंद्र चहल ने लाइक किया है। अब इस लाइक को देखकर लोग चौंक गए है। एक यूजर ने लिखा, ‘चहल भाई से देखा नहीं जाएगा ये सीन।’ दूसरे ने लिखा, ‘चहल भाई हम आपके साथ हैं। चिंता मत करो। हम भी ये सीरीज नहीं देखेंगे।’ तीसरे ने लिखा, ‘इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम…चहल भाई के अकाउंट से इस पोस्ट को भी लाइक कर दिया।’ 
Yuzvendra Chahal Reaction RJ Mahvash Series

धनश्री वर्मा के बाद आरजे महविश ने ओटीटी पर रखा कदम (dhanashree verma yuzvendra chahal divorce)

बता दें, धनश्री वर्मा से तलाक के बाद अक्सर आरजे महविश के साथ युजवेंद्र चहल को देखा जाता आया है। दोनों की कभी स्टेडियम में मैच देखते फोटो सामने आई है तो कभी IPL में चहल को आरजे महविश चीयर करते दिखी हैं। इसी को देखते हुए सोशल मीडिया पर खबरे आती रही है कि दोनों एक रिश्ते में हैं। अब चहल ने जो आरजे महविश के हीरोइन बनने पर कमेंट किया है उससे भी यूजर्स दोनों के रिश्ते को कंफर्म कर रहे हैं। इन खबरों के बावजूद दोनों एक दूसरे को अच्छा दोस्त कहते हैं।

Hindi News / Entertainment / OTT News / आरजे महविश का OTT पर डेब्यू, सीरीज हुई रिलीज, युजवेंद्र चहल हुए खुश, बोले- मुझे आप पर…

ट्रेंडिंग वीडियो