ओटीटी हो या फिल्में इंटीमेट सीन्स ज्यादा मूवी में देखने को मिल ही जाते हैं। न्यूड सीन्स करने के लिए सेलिब्रिटी अलग-अलग तरह से खुद को रेडी करते हैं। ऐसी ही एक एक्ट्रेस ने जिन्हें इंटीमेट सीन्स करने के लिए डायरेक्टर ने तैयार किया था। डायरेक्टर ने एक्ट्रेस को शराब पीलाकर न्यूड सीन्स शूट करवाए थे। इतना ही नहीं उन्होंने एक्ट्रेस से सीन्स कई रीटेक में शूट करवाए थे। हम बात कर रहे हैं सेक्रेड गेम्स एक्ट्रेस कुब्रा सैत की। कुब्रा सैत कई शो में एक्टिंग कर चुकी हैं लेकिन उन्हें असली पहचान सैक्रेड गेम्स से ही मिली थी।
कुब्रा सैत ने इंटीमेट सीन्स पर की बात (kubbra sait intimate scene)
कुब्रा सैत को सेक्रेड गेम्स में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ न्यूड सीन देने थे। टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में कुब्रा ने इसे लेकर बात की। उन्होंने बताया, “जब मैंने रोल के लिए ऑडिशन दिया था तब ही मुझे बता दिया गया था कि एक सीन में मुझे इंटीमेन सीन्स देने होंगे और सीन काफी खूबसूरती से शूट किए जाएंगे। जब आपके साथ अच्छी टीम होती है तो आप कभी गलत नहीं हो सकते।”
कुब्रा सैत को डायरेक्टर ने पिलाई थी शराब (kubbra sait News)
कुब्रा सैत ने आगे बताया, “अनुराग ने शूट से पहले मुझे व्हिस्की पिलाई थी। इतना ही नहीं अनुराग ने मुझे 7 बार वो सीन शूट करने को कहा था और हर टेक के बाद वह मेरे पास आते और मुझसे माफी मांगते और बोलते कि सॉरी मैं तुमसे ये बार-बार करवा रहा हूं, बस एक बार और…प्लीज इस सीन की वजह से मुझसे नफरत मत करना। मैं बस इसे परफेक्ट दिखाना चाहता हूं।” कुब्रा ने आगे कहा कि उन्हें इस सीन को करने के अपने फैसले पर कोई अफसोस नहीं है। वहीं अनुराग के साथ काम करना उनके लिए शानदार एक्सपीरियंस रहा है। इन सीन की शूटिंग के समय सेट में सिर्फ कुछ ही लोग थे जिनकी जरूरत थी। हालांकि सीन शूट के बाद वह इमोशनल हो गई थीं।