scriptइंटीमेट सीन्स देने से पहले इस एक्ट्रेस ने पी थी शराब, डायरेक्टर ने 7 बार कराया था एक ही काम | Actress kubbra sait revealed shoot nude scene after drink whisky in squid games | Patrika News
OTT

इंटीमेट सीन्स देने से पहले इस एक्ट्रेस ने पी थी शराब, डायरेक्टर ने 7 बार कराया था एक ही काम

ओटीटी पर क्वीन बनकर छा जाने वाली एक्ट्रेस जिन्होंने न्यूड सीन शराब पीकर किए थे। ये काम उनसे फिल्म के डायरेक्टर ने करवाया था।

मुंबईMay 07, 2025 / 02:40 pm

Priyanka Dagar

kubbra sait squed games

कुब्रा सैत ने अपनी एक्टिंग को लेकर की बात

ओटीटी हो या फिल्में इंटीमेट सीन्स ज्यादा मूवी में देखने को मिल ही जाते हैं। न्यूड सीन्स करने के लिए सेलिब्रिटी अलग-अलग तरह से खुद को रेडी करते हैं। ऐसी ही एक एक्ट्रेस ने जिन्हें इंटीमेट सीन्स करने के लिए डायरेक्टर ने तैयार किया था। डायरेक्टर ने एक्ट्रेस को शराब पीलाकर न्यूड सीन्स शूट करवाए थे। इतना ही नहीं उन्होंने एक्ट्रेस से सीन्स कई रीटेक में शूट करवाए थे। हम बात कर रहे हैं सेक्रेड गेम्स एक्ट्रेस कुब्रा सैत की। कुब्रा सैत कई शो में एक्टिंग कर चुकी हैं लेकिन उन्हें असली पहचान सैक्रेड गेम्स से ही मिली थी। 

कुब्रा सैत ने इंटीमेट सीन्स पर की बात (kubbra sait intimate scene)

कुब्रा सैत को सेक्रेड गेम्स में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ न्यूड सीन देने थे। टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में कुब्रा ने इसे लेकर बात की। उन्होंने बताया, “जब मैंने रोल के लिए ऑडिशन दिया था तब ही मुझे बता दिया गया था कि एक सीन में मुझे इंटीमेन सीन्स देने होंगे और सीन काफी खूबसूरती से शूट किए जाएंगे। जब आपके साथ अच्छी टीम होती है तो आप कभी गलत नहीं हो सकते।”
यह भी पढ़ें

तलाक के बाद धनश्री की बॉलीवुड में धांसू एंट्री, 9 मई को फिल्म होगी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज

kubbra sait intimate scene

कुब्रा सैत को डायरेक्टर ने पिलाई थी शराब (kubbra sait News)

कुब्रा सैत ने आगे बताया, “अनुराग ने शूट से पहले मुझे व्हिस्की पिलाई थी। इतना ही नहीं अनुराग ने मुझे 7 बार वो सीन शूट करने को कहा था और हर टेक के बाद वह मेरे पास आते और मुझसे माफी मांगते और बोलते कि सॉरी मैं तुमसे ये बार-बार करवा रहा हूं, बस एक बार और…प्लीज इस सीन की वजह से मुझसे नफरत मत करना। मैं बस इसे परफेक्ट दिखाना चाहता हूं।” कुब्रा ने आगे कहा कि उन्हें इस सीन को करने के अपने फैसले पर कोई अफसोस नहीं है। वहीं अनुराग के साथ काम करना उनके लिए शानदार एक्सपीरियंस रहा है। इन सीन की शूटिंग के समय सेट में सिर्फ कुछ ही लोग थे जिनकी जरूरत थी। हालांकि सीन शूट के बाद वह इमोशनल हो गई थीं।

Hindi News / Entertainment / OTT News / इंटीमेट सीन्स देने से पहले इस एक्ट्रेस ने पी थी शराब, डायरेक्टर ने 7 बार कराया था एक ही काम

ट्रेंडिंग वीडियो