scriptPawandeep Rajan की कुछ दिन बाद फिर से होगी सर्जरी, एक्सीडेंट के बाद कही थी ये बात | pawandeep-rajan-car-accident-health-update-after-surgery | Patrika News
TV न्यूज

Pawandeep Rajan की कुछ दिन बाद फिर से होगी सर्जरी, एक्सीडेंट के बाद कही थी ये बात

Pawandeep Rajan Health Update: इंडियन आइडल 12 विनर सिंगर पवनदीप राजन का 5 मई को एक्सीडेंट हुए था। उनकी लेटेस्ट हेल्थ अपडेट आई है। साथ ही जानिए उन्होंने एक्सीडेंट के बाद क्या कहा था?

मुंबईMay 07, 2025 / 04:45 pm

Jaiprakash Gupta

pawandeep-rajan-car-accident-health-update-after-surgery

Pawandeep Rajan

Pawandeep Rajan Health Update: फेमस गायक पवनदीप राजन 5 मई की सुबह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के पास सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वे दिल्ली जा रहे थे जब उनकी कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में उनके साथ मौजूद 2 और लोग भी घायल हुए।

पांव, कंधे और सिर में आई गंभीर चोटें 

Indian Idol 12 Winner Pawandeep Rajan terrible car Accident
पवनदीप राजन
हादसे के बाद पवनदीप को पास के अस्पताल ले जाया गया। फिर बेहतर इलाज के लिए दिल्ली NCR के एक बड़े अस्पताल में शिफ्ट किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उनके शरीर में कई जगह फ्रैक्चर हुए हैं। खासकर पैरों, कंधे और सिर में। उनकी टीम ने कहा- “शाम 7 बजे ऑपरेशन शुरू हुआ और लगभग 6 घंटे चला। अभी वे मेडिकल ICU में ऑब्जर्वेशन में हैं।”
यह भी पढ़ें

राजकुमार राव ने ‘स्त्री 2’ की सक्सेस पर तोड़ी चुप्पी, कहा- सिर्फ मेरी वजह से…

पवनदीप की टीम ने दिया हेल्थ अपडेट

पवनदीप की टीम द्वारा जारी बयान में कहा गया है-“ये उनके परिवार, दोस्तों और दुनियाभर में फैले फैंस की दुआओं का ही असर है कि पवन अब स्थिर हैं। 3-4 दिन बाद उन्हें दोबारा ऑपरेट किया जाएगा।”

फैंस पवनदीप के लिए करें दुआ

पवनदीप की टीम और परिवार ने सभी फैंस से अपील की है कि वे पवन की जल्द स्वस्थ होने की कामना करें। वहीं सोशल मीडिया पर जब से ये खबर आई है तब से फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। 
यह भी पढ़ें

जब इंडियन आइडल विनर रहे पवनदीप राजन का इस गायिका से जुड़ा था नाम, अफेयर पर कही थी ये बात 

कैसे हुआ पवनदीप का एक्सीडेंट 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा अमरोहा के पास रात 2 बजे हुआ। कार चले ड्राइवर को झपकी आ गई। इसकी वजह से वो नियंत्रण खो बैठा और उनकी कार खड़े ट्रक से कार जा टकराई। पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें

‘सितारे ज़मीन पर’ का पहला पोस्टर आउट, 3 साल बाद Aamir Khan की वापसी, दिखे 10 नए स्टार

एक्सीडेंट के बाद कही थी ये बात

वहीं खबर आई है कि जब उनका एक्सीडेंट हुआ था तो जब उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था तो उन्होंने सबसे पहले कहा था कि फो कर के उनके मम्मी और पापा को कॉल कर दिया जाए। तब उनके साथ रहे शख्स ने तुरंत कॉल कर उनके परिजनों को इस एक्सीडेंट के बारे में बताया था। 

Hindi News / Entertainment / TV News / Pawandeep Rajan की कुछ दिन बाद फिर से होगी सर्जरी, एक्सीडेंट के बाद कही थी ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो