scriptएमपी में शराबबंदी फेल, पत्रिका स्टिंग में बड़ा खुलासा… | Liquor ban failed in MP liquor is being sold in every house patrika sting operation | Patrika News
भोपाल

एमपी में शराबबंदी फेल, पत्रिका स्टिंग में बड़ा खुलासा…

Liquor ban in MP: शहर में शासन स्तर पर धार्मिक शहर के चलते की गई शराब बंदी एमपी के इस शहर में फेल होती नजर आ रही है। यहां शराब की दुकानें बंद हुईं, तो घर से ही की जा रही शराब की अवैध बिक्री…

भोपालMay 08, 2025 / 12:16 pm

Sanjana Kumar

Liqueur Ban Failed in Ujjain MP PAtrika Sting

Liqueur Ban Failed in Ujjain MP Big Expose in Patrika Sting Operation

Liquor ban in MP: शहर में शासन स्तर पर धार्मिक शहर के चलते की गई शराब बंदी प्रशासनिक अनदेखी के चलते पहले से ज्यादा जगहों पर तथा सहजता से मिल रही है। यह स्थिति पत्रिका द्वारा बुधवार की दोपहर शहर भर में भ्रमण कर किए गए स्टिंग (Patrika Sting Operation) में सामने आई है। नगर भर में अलग-अलग 20 से अधिक स्थानों पर शराब बिक बिकती (Big Expose) पाई गई। इन इलाकों मेें ज्यादातर आवासीय क्षेत्र हैं। इसके अलावा नगर के रिंगरोड पर भी अवैध शराब (Illegal Liquor) का कारोबार संचालित पाया गया।

यूपी से आ रही अवैध शराब

माफिया शहर में यूपी से शराब की खेप लाकर खपा रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि आबकारी विभाग के अलावा पुलिस भी प्रतिबंध के बाद भी बिक रही शराब पर पूरी तरह से आंखें मूंदे है। नगर भर में 20 से अधिक स्थलों पर शराब बेची जा रही है, चिंताजनक ये है कि जिम्मेदार विभागों के अफसरों को इसकी भनक तक नहीं है। बता दें कि एमपी के मुकाबले यूपी में 30 फीसदी शराब की दरें कम हैं। ऐसे में माफिया बड़े पैमाने पर शराब की खेप दतिया लाकर खपा रहे हैं।

घर से शराब बेचने वाले विक्रेता से बातचीत के अंश

शहर के वार्ड क्रमांक 5 पंडा की नरिया इलाके में राजा का बाग के बगल में स्थित गली में घर के अंदर सुरेंद्र वर्मा नामक व्यक्ति शराब बेचता मिला। पेश है उससे शराब का पौआ खरीदने के दौरान की बातचीत के अंश-
पत्रिका- सुरेंद्र वर्मा जी का यही मकान है।

शराब विक्रेता- हां, बताईए

पत्रिका- क्वार्टर लेना है

शराब विक्रेता- कहां से आए हैं आप,

पत्रिका- हम आए तो भिण्ड से हैं
विक्रेता- यहां कौन के यहां से आए हो

पत्रिका- राकेश गोस्वामी के यहां से

विक्रेता- ये किसने बताया यहां शराब मिलती है

पत्रिका- सब पता लग जाता है, आदमी को वैसी चीज आसानी से नहीं मिलेगी लेकिन ये …
विक्रेता- विक्रेता ने हाथ बढ़ाकर पैसे लिए, उसे दो सौ का नोट दिया गया था, एक मिनट के अंदर वह घर के कमरे से क्वार्टर निकालकर लाया और थमा दिया। 60 रुपए काटकर 140 रुपए उसने पत्रिका प्रतिनिधि को लौटा दिए।

डीईओ से बातचीत के अंश

राकेश राणा, जिला आबकारी अधिकारी से पत्रिका ने की बात…

पत्रिका- शहर में प्रतिबंध के बाद भी खुलेआम शराब कैसे बिक रही है

डीईओ- कहां बिक रही है
पत्रिका- आपको नहीं मालूम क्या

डीईओ- नहीं मुझे नहीं मालूम

पत्रिका- शहर के अलग-अलग 20 से ज्यादा स्थलों पर बेची जा रही घरों और किनारा दुकान की आड़ में

डीईओ- आप हमें सूची दे दो हम कार्रवाई कराएंगे
पत्रिका- इससे पूर्व तक आप को एक भी स्थल पर शराब बिकने की सूचना या जानकारी नहीं मिली

डीईओ- हमारी जानकारी में तो कहीं नहीं बिक रही

इन इलाकों में बिकती मिली शराब

स्टिंग के तहत किए गए शहर भर के भ्रमण में रिंग रोड पर निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स के बगल में टिन की गुमठी के अंदर तथा सामने पक्की दुकान में शराब बेची जा रही है। रिछरा फाटक के पास रिंगरोड किनारे पक्के कमरे में खुले तौर पर ठेके की तरह शराब बिकती मिली। यहां शराब विक्रेता ने ऑटो में तीन लोगों को चौकसी के लिए बिठा रखा है। किसी पर संदेह होने की स्थिति में यह ऑटो सवार उसका पीछा कर पता करते हैं ये कौन लोग हैं। पत्रिका टीम का भी शराब विक्रेता के ऑटो सवार लोगों ने पीछा किया।

पत्रिका टीम को यह महसूस होने पर कि ये उन्हें शक हो गया टीम वहीं पर खड़ी हो गई। ऐसे में ऑटो सवार देर तक आगे अपना ऑटो सडक़ किनारे खड़े किए रहे। फिर पत्रिका टीम ठंडी सड़क पर शासकीय उमावि क्रमांक 1 के सामने किराना गुमठी पर पहुंची जहां शराब बिकती पाई गई।

सर्चिंग करेंगे

संदिग्ध स्थलों पर अवैध शराब के संबंध में सर्चिंग करेंगे। शराब को किसी भी इलाके में बिकने नहीं देंगे।

धीरेंद्र मिश्रा, थाना प्रभारी शहर कोतवाली

ये भी पढ़ें: पीएम आवास योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर, 13 की गिरफ्तारी से मचा हड़कंप

Hindi News / Bhopal / एमपी में शराबबंदी फेल, पत्रिका स्टिंग में बड़ा खुलासा…

ट्रेंडिंग वीडियो