बिछड़ोद में फरमान के पास युवतियों के अश्लील वीडियो मिले थे। बाद में पता चला कि उसके साथ कई अन्य युवा भी शामिल हैं जोकि अश्लील वीडियो-फोटो के जरिए बच्चियों को ब्लैकमेल कर रहे हैं। इससे गांव के लोग गुस्सा उठे और पथराव करते हुए आरोपियों के घरों में तोड़फोड़ की। फरमान के मकान-दुकान में आग भी लगा दी। वारदात के बाद बिछड़ोद पुलिस छावनी बन गया। यहां उज्जैन से फोर्स भेजकर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया।
गांव की एक लड़की का वीडियो वायरल हो गया तो मामला उजागर हुआ
बिछड़ोद में लव जिहाद के इस मामले में अभी तक 4 पीड़ित लड़कियों का पता चला है। हिंदू लड़कियों को चुनकर उनके आपत्तिजनक फोटो-वीडियो बनाए और इन्हें वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया गया। गांव की एक लड़की का वीडियो वायरल हो गया तो मामला उजागर हुआ।
रास्ते में फरमान ने रायफल छीनकर भागने की कोशिश की
वीडियो देखकर ग्रामीण गुस्सा उठे और 19 साल के आरोपी फरमान मंसूरी को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उसे उज्जैन ले जा रही थी। तभी रास्ते में फरमान ने रायफल छीनकर भागने की कोशिश की। पुलिस सतर्क थी, शॉर्ट एनकाउंटर में उसके पैर में गोली लगी। घायल आरोपी को उज्जैन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फरमान मंसूरी ने रात में तबियत खराब होने की बात कही और बताया कि उसके सीने में दर्द हो रहा है। इलाज के लिए पुलिस उसे उज्जैन ले जा रही थी तभी लघुशंका के बहाने फरमान ने आरक्षक से रायफल छीनकर दो फायर कर दिए। एनकाउंटर में पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। निपानिया के पास यह घटना घटी।