scriptएमपी के उज्जैन में लव जिहाद के आरोपी का एनकाउंटर, भागने की कोशिश कर रहा था फरमान मंसूरी | Love Jihad accused Farman Mansuri's encounter in Ujjain | Patrika News
उज्जैन

एमपी के उज्जैन में लव जिहाद के आरोपी का एनकाउंटर, भागने की कोशिश कर रहा था फरमान मंसूरी

Encounter in Ujjain – मध्यप्रदेश के उज्जैन में लव जिहाद का आरोपी का एनकाउंटर किया गया। आरोपी युवक फरमान मंसूरी भागने की कोशिश कर रहा था पर पुलिस ने उसके मंसूबे कामयाब नहीं होने दिए।

उज्जैनMay 07, 2025 / 03:07 pm

deepak deewan

Love Jihad accused Farman Mansuri's encounter in Ujjain

Encounter in Ujjain

Encounter in Ujjain – मध्यप्रदेश के उज्जैन में लव जिहाद का आरोपी का एनकाउंटर किया गया। आरोपी युवक फरमान मंसूरी भागने की कोशिश कर रहा था पर पुलिस ने उसके मंसूबे कामयाब नहीं होने दिए। शॉर्ट एनकाउंटर में आरोपी फरमान को गोली लगी जिसके बाद उसे उज्जैन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फरमान सहित 7 युवकों ने उज्जैन से करीब 35 किलोमीटर दूर बिछड़ोद में गैंग बनाकर कई युवतियों, बच्चियों के साथ गलत काम किया और उनके वीडियो बना लिए थे। ये सभी करीब डेढ़ साल लड़कियों का शोषण कर रहे थे। मंगलवार को पुलिस जब फरमान को उज्जैन ले जा रही थी तो उसने रायफल छीनकर भागने की कोशिश की। पुुलिस के शॉर्ट एनकाउंटर में वह घायल हो गया।
बिछड़ोद में फरमान के पास युवतियों के अश्लील वीडियो मिले थे। बाद में पता चला कि उसके साथ कई अन्य युवा भी शामिल हैं जो​कि अश्लील वीडियो-फोटो के जरिए बच्चियों को ब्लैकमेल कर रहे हैं। इससे गांव के लोग गुस्सा उठे और पथराव करते हुए आरोपियों के घरों में तोड़फोड़ की। फरमान के मकान-दुकान में आग भी लगा दी। वारदात के बाद बिछड़ोद पुलिस छावनी बन गया। यहां उज्जैन से फोर्स भेजकर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया।
यह भी पढ़ें

तीन राज्यों को तोड़कर बनाएंगे 21 जिलों का नया प्रदेश! बुलाई महापंचायत

यह भी पढ़ें

डॉ. मोहन यादव को क्यों बनाया गया मुख्यमंत्री, स्वामी अवधेशानंद का बड़ा बयान

गांव की एक लड़की का वीडियो वायरल हो गया तो मामला उजागर हुआ

बिछड़ोद में लव जिहाद के इस मामले में अभी तक 4 पीड़ित लड़कियों का पता चला है। हिंदू लड़कियों को चुनकर उनके आपत्तिजनक फोटो-वीडियो बनाए और इन्हें वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया गया। गांव की एक लड़की का वीडियो वायरल हो गया तो मामला उजागर हुआ।

रास्ते में फरमान ने रायफल छीनकर भागने की कोशिश की

वीडियो देखकर ग्रामीण गुस्सा उठे और 19 साल के आरोपी फरमान मंसूरी को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उसे उज्जैन ले जा रही थी। तभी रास्ते में फरमान ने रायफल छीनकर भागने की कोशिश की। पुलिस सतर्क थी, शॉर्ट एनकाउंटर में उसके पैर में गोली लगी। घायल आरोपी को उज्जैन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फरमान मंसूरी ने रात में तबियत खराब होने की बात कही और बताया कि उसके सीने में दर्द हो रहा है। इलाज के लिए पुलिस उसे उज्जैन ले जा रही थी तभी लघुशंका के बहाने फरमान ने आरक्षक से रायफल छीनकर दो फायर कर दिए। एनकाउंटर में पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। निपानिया के पास यह घटना घटी।

Hindi News / Ujjain / एमपी के उज्जैन में लव जिहाद के आरोपी का एनकाउंटर, भागने की कोशिश कर रहा था फरमान मंसूरी

ट्रेंडिंग वीडियो