scriptभारत के 5 प्लेन मार गिराने के पाक के दावे पर मंत्री ने पोस्ट किया वीडियो, बताई हकीकत | Minister Kailash Vijayvargiya posted a video on Pakistan's false claim of shooting down 5 planes | Patrika News
भोपाल

भारत के 5 प्लेन मार गिराने के पाक के दावे पर मंत्री ने पोस्ट किया वीडियो, बताई हकीकत

Air Strike- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद देश के साथ ही मध्यप्रदेश में भी जश्न का दौर जारी है।

भोपालMay 08, 2025 / 02:44 pm

deepak deewan

Minister Kailash Vijayvargiya posted a video on Pakistan's false claim of shooting down 5 planes

Operation Sindoor

Air Strike- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद देश के साथ ही मध्यप्रदेश में भी जश्न का दौर जारी है। प्रदेश के गांवों, कस्बों, शहरों में ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर मिठाइयां बांटी जा रही हैं, आतिशबाजी की जा रही है, बच्चे बुजुर्ग थिरक रहे हैं। इधर शर्मिंदगी की वजह से पाकिस्तान ने सोशल मीडिया पर झूठ फैलाना शुरू कर दिया है। पाक नेताओं ने भारत के 5 प्लेन मार गिराने का दावा किया है जोकि झूठा साबित हो गया है। बीजेपी ने इस संबंध में एक ट्वीट किया जोकि प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रिपोस्ट किया है। इसमें एक-एक करके पाकिस्तान के सभी झूठों की कलई खोलते हुए हकीकत बताई गई है।
पाकिस्तानी मीडिया ने भारत के ब्रिगेड हेडक्वार्टर को ढहाने का दावा किया और इसके बाद 3 राफेल, 1 मिग और 1 सुखोई विमान यानि कुल 5 विमान मार गिराने की खबर फैलाई। पाकिस्तानी मीडिया ने कई सालों पुरानी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए यह दावा किया जिसकी जल्द ही कलई खुल गई। पाकिस्तान के झूठे दावों की पोल खोलते हुए बीजेपी ने वीडियो जारी किया है जिसे एमपी के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने एक्स हेंडल पर पोस्ट किया।
यह भी पढ़ें

ट्रेन में टॉयलेट के पास बैठने को मजबूर न हों हेडक्वार्टर लौट रहे सैनिक, आइएएस की बड़ी अपील

यह भी पढ़ें

संविदा कर्मचारियों को बड़ी सौगात, वेतन में 4 से 6 हजार तक की बढ़ोत्तरी, जारी किया आदेश

बीजेपी के वीडियो में एक-एक पाकिस्तान के फर्जीवाड़े की हकीकत बताई गई है। ट्वीट में लिखा है-

भारत के हमले से हैरान-परेशान पाकिस्तान ने खोली झूठ की दुकान!

OperationSindoor को लेकर पाकिस्तान के हर झूठ का पर्दाफाश।

पाक की अफवाहों का बीजेपी ने एक एक कर जवाब दिया है जिसे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रिपोस्ट किया—
  1. 5 प्लेन मार गिराए
    हकीकत— भारत के फाइटर जेट को छू भी नहीं पाया पाक
  2. भारत के हमले में बच्चों और आम नागरिकों की मौत
    हकीकत— भारत ने केवल आतंकी ठिकानों पर की कार्रवाई
  3. पाकिस्तान ने श्रीनगर एयरबेस सहित 15 जगह हमले किए
    हकीकत—जम्मू कश्मीर की ओर आंख भी नहीं उठा सका पाकिस्तान।

9 महीने पुराना वीडियो

पाकिस्तानी यूजर्स ने भारत के 3 राफेल विमान गिराने का दावा करते हुए सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है वह 9 महीने पुराना है। यह वीडियो 3 दिसंबर 2024 को हुई उस घटना का है जब इंडियन एयरफोर्स का मिग-29 लड़ाकू विमान राजस्थान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

Hindi News / Bhopal / भारत के 5 प्लेन मार गिराने के पाक के दावे पर मंत्री ने पोस्ट किया वीडियो, बताई हकीकत

ट्रेंडिंग वीडियो