पाकिस्तानी मीडिया ने भारत के ब्रिगेड हेडक्वार्टर को ढहाने का दावा किया और इसके बाद 3 राफेल, 1 मिग और 1 सुखोई विमान यानि कुल 5 विमान मार गिराने की खबर फैलाई। पाकिस्तानी मीडिया ने कई सालों पुरानी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए यह दावा किया जिसकी जल्द ही कलई खुल गई। पाकिस्तान के झूठे दावों की पोल खोलते हुए बीजेपी ने वीडियो जारी किया है जिसे एमपी के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने एक्स हेंडल पर पोस्ट किया।
बीजेपी के वीडियो में एक-एक पाकिस्तान के फर्जीवाड़े की हकीकत बताई गई है। ट्वीट में लिखा है- भारत के हमले से हैरान-परेशान पाकिस्तान ने खोली झूठ की दुकान!
OperationSindoor को लेकर पाकिस्तान के हर झूठ का पर्दाफाश।
पाक की अफवाहों का बीजेपी ने एक एक कर जवाब दिया है जिसे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रिपोस्ट किया—
- 5 प्लेन मार गिराए
हकीकत— भारत के फाइटर जेट को छू भी नहीं पाया पाक - भारत के हमले में बच्चों और आम नागरिकों की मौत
हकीकत— भारत ने केवल आतंकी ठिकानों पर की कार्रवाई - पाकिस्तान ने श्रीनगर एयरबेस सहित 15 जगह हमले किए
हकीकत—जम्मू कश्मीर की ओर आंख भी नहीं उठा सका पाकिस्तान।
9 महीने पुराना वीडियो
पाकिस्तानी यूजर्स ने भारत के 3 राफेल विमान गिराने का दावा करते हुए सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है वह 9 महीने पुराना है। यह वीडियो 3 दिसंबर 2024 को हुई उस घटना का है जब इंडियन एयरफोर्स का मिग-29 लड़ाकू विमान राजस्थान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।