डॉक्टर को हुआ शक
देवासगेट टीआई अनिला पाराशर ने बताया कि 13 दिसंबर 2023 को 9 बजे चैरिटेबल हॉस्पिटल से सूचना मिली कि संजय मालवीय की संदिग्ध मौत हुई है। डॉक्टर ने जहर की आशंका जताई थी जबकि उसकी पत्नी और रिश्तेदारों का कहना था कि उसकी अचानक तबीयत बिगड़ी। जब इस मामले में जांच की तो पता चला कि उसकी पत्नी और रिश्तेदार संजय को पहले रात 1.30 सिविल अस्पताल लेकर गए थे लेकिन फिर गंभीर हालत में बिना किसी को बताए चैरिटेबल में भर्ती करा दिया था। पीएम और एफएसएल रिपोर्ट आई तो पता चला कि उसके विसरा में सल्फास मिला है। एफएसएल जांच में मिली सल्फास
एफएसएल रिपोर्ट में सल्फास मिलने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने मृतक संजय की पत्नी से फिर से पूछताछ की तो वो टूट गई और पति की हत्या करना कबूला। पुलिस के मुताबिक संजय की पत्नी का अपने जीजा अंकित से अफेयर चल रहा था जिसका पति संजय को चल गया था। इसे लेकर दोनों में विवाद होते रहते थे। इसी कारण पत्नी ने अंकित परमार, कल्पना, हरिनारायण मालवीय, फुंदा बाई, मीना सहित एक नाबालिग लड़की के साथ मिलकर संजय को षड्यंत्रपूर्वक जहर देकर हत्या की थी। पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें- एमपी के इन शहरों में बजेंगे हवाई हमले के सायरन, हो जाएगा अंधेरा…