सपा कार्यालय के बाहर एक कंप्यूटर व्यापारी के साथ मारपीट और रंगदारी मांगने का मामला गरमाता जा रहा है। रविवार को घायल व्यापारी श्याम कृष्ण के समर्थन में व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल कोतवाली पहुंचा। भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश मंत्री अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने सपा नेताओं समर्थ मिश्रा, अविनाश मिश्रा और अन्य के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कराते हुए जांच के बाद एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया है।
बरेली•Jul 27, 2025 / 10:13 pm•
Avanish Pandey
कोतवाली में खड़े व्यापारी (फोटो सोर्स: पत्रिका)
Hindi News / Bareilly / सपा नेताओं पर रंगदारी और धमकी के गंभीर आरोप, व्यापारियों का कोतवाली पर प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग