ऑनलाइन बुकिंग में वेटिंग सिस्टम किया था शुरू
पूर्व में भी वन विभाग की ओर से रेलवे की तर्ज पर ही रणथंभौर की एडवांस ऑनलाइन बुकिंग में वेटिंग सिस्टम को शुरू किया था और किसी पर्यटक की बुकिंग कैंसिल होने पर दूसरे पर्यटक को पार्क भ्रमण के लिए टिकट जारी किया जाता था। सीट कंफर्म नहीं होने की स्थिति में पर्यटक को उसकी राशि रिफण्ड की जाती थी, लेकिन बाद में वन विभाग की ओर से इस प्रणाली को बंद कर दिया था।पर्यटकों को बुकिंग में हो सकेगी आसानी
पर्यटकों की सुविधा के लिए आगामी सत्र से टिकट विण्डो पर एटीवीएम कियोस्क लगाने की योजना बनाई जा रही है। ताकि बुकिंग में पर्यटकों को आसानी हो सके।-प्रमोद कुमार धाकड़, उपवन संरक्षक (पर्यटन), रणथंभौर बाघ परियोजना, सवाईमाधोपुर