15 ट्रेनें रहेंगी आंशिक रूप से रद्द
रेलवे अधिकारियों के अनुसार जैसलमेर-जयपुर ट्रेन: 16, 17, 19, 20, 21, 24, 25 और 30 सितंबर से 11 अक्टूबर तक, जयपुर-जैसलमेर ट्रेन: 16, 17, 19, 20, 21, 24, 25 सितंबर और 30 सितंबर से 11 अक्टूबर तक आंशिक रद्द रहेंगी। इन ट्रेनों को जयपुर-फुलेरा के बीच आंशिक रूप से रद्द किया गया है। इसी तरह से जयपुर-पुणे, उदयपुर सिटी-जयपुर, नागपुर-जयपुर, मथुरा-जयपुर, जयपुर-चूरू, जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल, सीकर-जयपुर स्पेशल, श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल, प्रयागराज-लालगढ़ और लालगढ़-प्रयागराज सहित कुल 15 ट्रेनों पर असर पड़ेगा। ये भी आंशिक रद्द रहेंगी।
तीन ट्रेनें होंगी रीशेड्यूल
मुंबई सेंट्रल-हिसार ट्रेन 30 सितंबर और 7 अक्टूबर को मुंबई सेंट्रल से 1 घंटे देरी से, हिसार-हैदराबाद ट्रेन: 30 सितंबर को हिसार से 1 घंटे देरी से, हिसार-हडपसर ट्रेन: 21 सितंबर और 5 अक्टूबर को 2 घंटे 30 मिनट की देरी से रवाना होगी।
छह ट्रेनें रहेंगी रेगुलेट
मुंबई सेंट्रल-हिसार ट्रेन 16 और 23 सितंबर को जयपुर स्टेशन पर 10 मिनट, हिसार-हैदराबाद ट्रेन 16 सितंबर को ढेहर का बालाजी पर 20 मिनट, जोधपुर-वाराणसी सिटी ट्रेन 2, 3, 6, 9, 10 और 11 अक्टूबर को 10 मिनट, हिसार-हडपसर ट्रेन 30 सितंबर को ढेहर का बालाजी स्टेशन पर 30 मिनट, हडपसर-हिसार ट्रेन 15 सितंबर को जयपुर स्टेशन पर 15 मिनट, हडपसर-हिसार ट्रेन 29 सितंबर को सवाईमाधोपुर-जयपुर के मध्य 1 घंटा 10 मिनट रेगुलेट रहेगी।