जयपुर में पांच वर्ष में डॉग बाइट के मामले
वर्ष – संख्या2021 – 6741
2022 – 7243
2023 – 7874
2024 – 8804
2025 – (जून तक) 5228।
(सोर्स: एसएमएस अस्पताल)
आवारा कुत्तों ने किया हमला
विद्याधर नगर निवासी सुभाष अपने 9 वर्षीय बेटे का एसएमएस अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले ट्यूशन से लौट रहे उनके बेटे पर कुछ आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। एक कुत्ते ने उसके पीठ पर काट लिया।कुत्तों के काटने की वजह
विशेषज्ञों के अनुसार, अधिकतर हमले स्ट्रीट डॉग्स करते हैं। मुख्य वजह है उनका गंदे खाद्य पदार्थों का सेवन करना। साथ ही, कुत्तों के व्यवहार में बदलाव भी देखा गया है, क्योंकि उनकी जनसंख्या लगातार बढ़ रही है। खासकर बरसात के मौसम में कुत्ते अधिक आक्रामक हो जाते हैं और थोड़ी भी असहजता महसूस होने पर हमला कर देते हैं।
एसएमएस में 79 मरीजों का चल रहा इलाज
एसएमएस अस्पताल में डॉग बाइट के 79 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है, जिनमें 45 नए और 34 पुराने केस हैं। डॉक्टरों के अनुसार, 50 प्रतिशत से अधिक मामले बच्चों से संबंधित हैं।