scriptRajasthan: ईयरफोन की लीड से प्रेमिका की गला घोंटकर ली जान, सिर पत्थर से कुचला, इस बात से गुस्सा था | Rajasthan karauli girlfriend murder case Girlfriend strangled to death with earphone lead, head crushed with stone | Patrika News
करौली

Rajasthan: ईयरफोन की लीड से प्रेमिका की गला घोंटकर ली जान, सिर पत्थर से कुचला, इस बात से गुस्सा था

Rajasthan Murder News: जब वह बेहोश हो गई, तो उसने पास पड़े पत्थर से उसके सिर पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

करौलीJul 25, 2025 / 08:22 am

JAYANT SHARMA

Karauli Girlfriend Murder Case, Photo – Patrika

Karauli Girlfriend Murder Case: राजस्थान के करौली जिले के टोडाभीम इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। प्रेमिका द्वारा भागकर शादी करने से इनकार करने पर सिरफिरे युवक ने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। यह वारदात पाडला गांव में दिनदहाड़े अंजाम दी गई, जब युवती घर में अकेली थी। चार दिन पहले हुए इस हत्याकांड में पुलिस ने अब आरोपी को अरेस्ट किया है।

संबंधित खबरें

पुलिस के अनुसार, युवक खेमचंद मीणा का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह युवती से शादी करना चाहता था, लेकिन युवती ने उसके साथ भागकर शादी करने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर खेमचंद ने पहले ईयरफोन की लीड से युवती का गला घोंटा। जब वह बेहोश हो गई, तो उसने पास पड़े पत्थर से उसके सिर पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के समय युवती की मां खेत में चारा लेने गई हुई थी। जब वह घर लौटी, तो आंगन में बेटी को अचेत पड़ा देखा। शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्र हुए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस उपाधीक्षक मुरारीलाल मीणा और टोडाभीम थानाधिकारी कैलाश चंद्र मीणा मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने मृतका की मां की शिकायत पर खेमचंद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। आरोपी वारदात के बाद फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और मुखबिर की सूचना के आधार पर दौसा जिले से उसे गिरफ्तार कर लिया है।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और केस की पूरी जांच में जुटी हुई है। इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग इसे प्रेम की आड़ में पनपी सनक बता रहे हैं।

Hindi News / Karauli / Rajasthan: ईयरफोन की लीड से प्रेमिका की गला घोंटकर ली जान, सिर पत्थर से कुचला, इस बात से गुस्सा था

ट्रेंडिंग वीडियो