scriptकरौली नगरपरिषद सभापति का फिर बढ़ाया कार्यकाल, स्वायत्त शासन विभाग ने जारी किए आदेश | Karauli Nagar Parishad Chairman rajrani sharma term extended again | Patrika News
करौली

करौली नगरपरिषद सभापति का फिर बढ़ाया कार्यकाल, स्वायत्त शासन विभाग ने जारी किए आदेश

राज्य सरकार ने डॉ. राजरानी शर्मा के कार्यकाल में दूसरी बार इजाफा किया है।

करौलीJul 26, 2025 / 10:10 am

Lokendra Sainger

Karauli Nagar Parishad Chairman

Photo- Social Media

करौली की नगर परिषद सभापति डॉ. राजरानी शर्मा के कार्यकाल को राज्य सरकार ने एक बार फिर बढ़ा दिया है। इसके शुक्रवार को स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक के आदेश जारी किए है। राज्य सरकार ने डॉ. शर्मा के कार्यकाल में दूसरी बार इजाफा किया है।
गौरतलब है कि नियम विरुद्ध पट्टे जारी होने के मामले में गत वर्ष जुलाई माह में सभापति रसीदा खातून को निलंबित कर दिया गया था। रसीदा के निलंबन के बाद करीब 8 माह तक पूनम पचौरी सभापति रहीं। बाद में राज्य सरकार ने 17 मार्च को वार्ड 34 की पार्षद डॉ. राजरानी शर्मा को सभापति की कुर्सी पर आसीन कर दिया।
राजस्थान नगर पालिका अधिनियम के तहत 26 मई को डॉ. शर्मा के सभापति कार्यकाल को 2 माह के लिए बढ़ाया था। 25 जुलाई को उक्त अवधि के पूरी होने पर सरकार ने अधिनियम के तहत दूसरी बार कार्यकाल को बढ़ा दिया है।
सभापति प्रतिनिधि सुशील शर्मा ने बताया कि सभापति पद पर डॉ. राजरानी का कार्यकाल पुन: बढ़ाने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेशध्यक्ष मदन राठौड़ , यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा , विधायक दर्शन सिंह गुर्जर,भाजपा जिलाध्यक्ष गोवर्धन सिंह जादौन का आभार जताया है।

Hindi News / Karauli / करौली नगरपरिषद सभापति का फिर बढ़ाया कार्यकाल, स्वायत्त शासन विभाग ने जारी किए आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो