script40 हजार रुपए में महिला की बेची थी चेन, खरीददार को भी दबोचा | Patrika News
जयपुर

40 हजार रुपए में महिला की बेची थी चेन, खरीददार को भी दबोचा

ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने बुजुर्ग महिला से चेन लूटने के मामले में पकड़े गए लुटेरे से पूछताछ के बाद खरीददार को भी दबोच लिया।

जयपुरJul 26, 2025 / 09:59 pm

Lalit Tiwari

ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने बुजुर्ग महिला से चेन लूटने के मामले में पकड़े गए लुटेरे से पूछताछ के बाद खरीददार को भी दबोच लिया। आरोपी ने महिला की चेन 40 हजार रुपए में बेची थी।
डीसीपी (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अक्षय सैनी (24) नाई की थड़ी जयसिंहपुरा खोर का रहने वाला है। पकड़े गए आरोपी तरूण पारीक ने पूछताछ में बताया कि उसने लूटी हुई सोने की चेन को अक्षय सैनी को 40 हजार रुपए में बेच दी थी। इस पर पुलिस ने खरीददार अक्षय सैनी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से सोने की चेन को बरामद कर लिया। गौरतलब है कि 23 जुलाई को दोपहर 1.45 बजे पोर्च में कपड़े सुखा रही बुजुर्ग महिला शकुन्तला जैन के गेट की कुंदी खोलकर उनके गले से चेन तोड़कर भाग गया था। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपी तरूण को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने इस मामले में अब खरीददार अक्षय सैनी को पकड़ा है।

Hindi News / Jaipur / 40 हजार रुपए में महिला की बेची थी चेन, खरीददार को भी दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो