भेजा 5 करोड़ का प्रस्ताव
पूरे देश में जूली फ्लोरा समस्या बन चुका है। इस बार पूरे प्रदेश से जूली फ्लोरा हटाने के लिए पांच करोड़ के बजट का प्रस्ताव भेजा है। हालांकि, यह बजट नाकाफी है। वन अधिकारियों के अनुसार, इस बजट से मात्र 500 हेक्टेयर क्षेत्र से ही जूली फ्लोरा को हटाया जा सकता है।
झाड़ी कटाई, छंगाई का था अलग-अलग बजट
मॉडल प्रस्ताव के तहत एक झाड़ी को काटने के लिए 4.63 रुपए का अनुमानित प्रस्ताव बनाया गया। इसके अनुसार 700 झाड़ियों पर करीब 3241 रुपए खर्च आता। इसके अलावा टहनियों को काटने के लिए 12.23 रुपए प्रति यूनिट, टहनियों के ट्रीटमेंट के नाम पर 2 रुपए प्रति यूनिट, 2 से 4 मीटर ऊंचे प्लांट्स को काटने के लिए 2.4 रुपए प्रति यूनिट सहित कई अन्य प्रस्ताव थे। इसके साथ ही इसकी झाड़ियों की छंगाई के लिए भी अलग से बजट का प्रावधान किया, ताकि जूली फ्लोरा सीधा बढ़ सके और पेड़ की तरह विकसित हो। इसका संरक्षण किया जा सके।
बढ़ते जूली फ्लोरा को लेकर वन विभाग चिंतित है। इसके उन्मूलन को लेकर प्रयास भी किए जा रहे हैं। फिलहाल, वन विभाग की ओर से पांच करोड़ के बजट का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है।
-एसआर वेंकटेश्वर मुर्थि, सीसीएफ, प्लान, अरण्य भवन, जयपुर