बता दें कि इनमें से घायल हुए कई बाघ का उपचार किया गया। लेकिन वन विभाग और सरकार की ओर से किए प्रयास नाकाफी नजर आ रहे हैं।
बाघ टी-3 भी हुआ था चोटिल
रणथम्भौर की खंडार रेंज में विचरण करने वाले उम्रदराज बाघ टी-3 के साथ भी जूली फ्लोरा के कारण परेशानी हुई थी। खंडार रेंज में विचरण करने वाले बाघ के पिछले पैर में जूली फ्लोरा का कांटा लगा था। बाघ को चलने-फिरने में तकलीफ हो रही थी। बाघ के लंगडाने की फोटो वन विभाग के फोटो ट्रैप कैमरे में कैद हुई। इसके बाद बाघ को ट्रेंकुलाइज कर उसका उपचार किया गया।
वन विभाग के अनुसार, अक्टूबर 2020 में कोटा के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में भी बाघिन टी-83 जंगली बबूल का कांटा चुभने से चल नहीं पा रही थी। विभाग की ओर से पशु चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान इज्जतनगर बरेली से विशेषज्ञों की टीम बुलाकर अभेड़ा बॉयोलोजिकल पार्क में लेजर थैरेपी से उपचार कराया गया था।
बाघिन टी-8 भी हुई थी घायल
साल 2016-17 के आस-पास रणथम्भौर के जोन छह में जूली फ्लोरा का कांटा चुभने से बाघिन टी-8 यानी लाडली घायल हो गई थी। चूंकि, जूली फ्लोरा का कांटा आसानी से नहीं निकलता। इसलिए बाद में वन विभाग की ओर से बाघिन को ट्रेंकुलाइज कर उसका उपचार किया था। इसके बाद बाघिन को राहत मिली।
-डॉ. राजीव गर्ग, वरिष्ठ पशु चिकित्सक, सवाईमाधोपुर